MP News : 13 मार्च को कांग्रेस घेरेगी राजभवन, सीएम बोले- कांगे्रसी सदन में बोलते हैं ऊटपटांग

Latest MP News : CM शिवराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के नेता और निर्वाचित प्रतिनिधि विधानसभा में तो पूरी बात नहीं रखते और सदन में ऊटपटांग बातें करते हैं और अब 13 मार्च को राजभवन में प्रदर्शन की बात कर रहे हैं।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस के नेता और निर्वाचित प्रतिनिधि विधानसभा में तो पूरी बात नहीं रखते और सदन में ऊटपटांग बातें करते हैं और अब 13 मार्च को राजभवन में प्रदर्शन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे प्रदेश के कांग्रेसी हों या देश का कांग्रेस नेतृत्व हो, सभी निराशा और हताशा के दौर से गुजर रहे हैं। इसीलिए तो राहुल गांधी भी देश में कोई बात कहने की बजाय विदेश में जाकर रो रहे हैं।

चौहान ने कहा कि देश में कोई उनकी बात नहीं सुनता है। सीएम चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वाशिंगटन दौरे के वक्त उनसे भी स्थानीय मीडिया ने सवाल किया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन अंडर अचीवर हैं तो मैंने यही कहा था कि वे कांग्रेस के नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं और भारत का प्रधानमंत्री अंडरअचीवर नहीं हो सकता।

कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

उधर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के विरोध में 13 मार्च को राजभवन का घेराव करने वाली है। इसके लिए कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में भोपाल चलो का नारा दिया है। गौरतलब है कि 2 मार्च को विधायक पटवारी को बजट सत्र के लिए निलंबित किया गया है। इसके बाद 3 मार्च को सदन हंगामे के कारण 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button