MP News: नरोत्तम मिश्रा बोले – कैश परिवहन के लिए गाइडलाइन तैयार कर रही सरकार

Latest MP News: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कैश (नकदी) परिवहन के लिए एक गाइडलाइन तैयार की जा रही है। इस गाइडलाइन में परिवहन के दौरान नकदी राशि की सुरक्षा को लेकर मापदंड तय किए जाएंगे।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कैश (नकदी) परिवहन के लिए एक गाइडलाइन तैयार की जा रही है। इस गाइडलाइन में परिवहन के दौरान नकदी राशि की सुरक्षा को लेकर मापदंड तय किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव शासन स्तर पर तैयार कर विचाराधीन है।

मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इसके लिए उन वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे जिसमें नकदी परिवहन किया जाएगा। साथ ही इसमें सुरक्षा की व्यवस्था और प्रशिक्षण पर भी फोकस किया जा रहा है। मिश्रा ने कहा कि इसके लिए जो सुरक्षा एजेंसी काम करेगी उसे प्रशिक्षण का पात्रता प्रमाण पत्र लेना होगा। साथ ही विशेष रूप से डिजाइन किए गए वैन में ही नकद राशि परिवहन किया जाएगा।

सिर्फ चुनाव के समय भक्ति न दिखाएं कमलनाथ

मंत्री मिश्रा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ सिर्फ चुनाव के समय की भक्ति दिखाते हैं। वे उन पर व्यक्तिगत आक्षेप नहीं करते लेकिन चुनाव के पहले जैसी भक्ति दिखाई जाती है, वैसी हमेशा दिखनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button