MP News : कमलनाथ ने संगठन मंत्रियों से मांगी बूथ कमेटियों के गठन की रिपोर्ट
Latest MP News : हर जिले में मंडलम-सेक्टर से लेकर बूथ कमेटियों के गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संगठन मंत्रियों से भी रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के बाद जहां पर इन कमेटियों के गठन नहीं हो सकें हैं, वहां पर गठन के प्रयास तेज किए जाएंगे।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. हर जिले में मंडलम-सेक्टर से लेकर बूथ कमेटियों के गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संगठन मंत्रियों से भी रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के बाद जहां पर इन कमेटियों के गठन नहीं हो सकें हैं, वहां पर गठन के प्रयास तेज किए जाएंगे।
इस संबंध में एक मई को कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के संगठन मंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक संगठन के साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की क्या स्थिति है, इस पर फोकस रहेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर हारी हुई सीट पर जीत की रणनीति के साथ काम रहें हैं।
इस कड़ी में उन्होंने जिला संगठन मंत्रियों को जिले में अहम जिम्मेदारी दी है। इसके चलते अब कमलनाथ जिलों में संगठन की स्थिति का पता करने वाले हैं। एक मई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक में जिला मंत्रियों को उनके जिलों की रिपोर्ट रखना होगी। जिसमें वे बताएंगे कि उनके क्षेत्र में मंडलम-सेक्टर से लेकर बूथ कमेटियों के गठन की क्या स्थिति है। जहां इनका गठन हो गया है, वहां पर कितनी सक्रियता से काम हो रहा है। वहीं एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों को लेकर यह कमेटियां कितनी सक्रिय हैं।
विधायकों के क्षेत्र में भी नजर
सूत्रों की मानी जाए तो इस बैठक में संगठन मंत्रियों को यह भी कहा जा सकता है कि वे कांग्रेस के वर्तमान विधायकों के क्षेत्र में भी विधायक की पकड़ और स्थिति पर नजर रखे, और उन्हें इस संबंध में समय-समय पर बताते भी रहें, ताकि उनकी स्थिति और बेहतर हो सके। वहीं सभी हारी हुई सीटों पर संगठन की सक्रियता प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम के अनुसार होती रहे इस पर भी संगठन मंत्रियों को अपनी नजर रखना होगी।