MP Political News: CM बोले-राहुल गांधी ने ब्रिटेन में बचकानी बातों से देश का सिर झुकाया
MP Political News: राहुल गांधी विदेश जाकर रोते हैं। उनकी देश में कोई सुनता नहीं। ऐसी बचकानी बात करते हैं कि देश का सिर शर्म से झुक गया। एक बच्चे की तरह रो रहे हैं
MP Political News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाकर रोते हैं। उनकी देश में कोई सुनता नहीं। ऐसी बचकानी बात करते हैं कि देश का सिर शर्म से झुक गया। एक बच्चे की तरह रो रहे हैं कि हमें यह नहीं करने दिया जा रहा है। मुझे कांग्रेस के नेतृत्व पर तरस आता है।
मुख्यमंत्री ने आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद राहुल गांधी के लिए कहा- आपको जो कहना है, आप देश की जनता के बीच कहिए। दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- कहीं तो कुछ करना पड़ेगा।
रविवार को लंदन के हाउंस्लो में 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच स्पीच देते हुए राहुल ने कहा था- मैं यहां बोल सकता हूं, लेकिन भारतीय संसद में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं। दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने ब्रिटिश पार्लियामेंट में कहा था- भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं, हमें चर्चा करने की इजाजत नहीं है।
CM बोले, मैंने विदेश में मनमोहन सिंह का मान रखा
CM शिवराज ने कहा- जब मैं 2014 के पहले विदेश गया था, तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उस समय पत्रकारों ने मुझसे पूछा था कि आप के प्राइम मिनिस्टर अंडर अचीवर हैं? मेरा जवाब था- भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता। वे कांग्रेस के नहीं, भारत के प्रधानमंत्री हैं। इस तरह से विदेश में जाकर रोना यह कांग्रेस के नेतृत्व की पराजित मानसिकता, हताश मानसिकता, निराश मानसिकता को दर्शाता है।