MP Political News: कमलनाथ कल करेंगे गोविंदपुरा सीट पर सभा, कांग्रेस झोकेंगी पूरी ताकत

Latest MP Political News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कल गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सभा करने जा रहे हैं। इस सभा को लेकर भोपाल शहर कांग्रेस सहित गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Latest MP Political News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कल गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सभा करने जा रहे हैं। इस सभा को लेकर भोपाल शहर कांग्रेस सहित गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

गोविंदपुरा प्रदेश की एक मात्र ऐसी सीट है, जिस पर कांग्रेस लगातार 11 चुनाव हार चुकी है। कांग्रेस ने आखिरी बार यहां पर 1972 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद से इस सीट पर कांग्रेस जीत के लिए तरस रही है। इसी के चलते कमलनाथ गोविंदपुरा में बड़ी सभा करने वाले हैं।

ALSO READ: राजधानी में हुई तेज बारिश, 4 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

एक मई को होने वाली सभा के लिए भोपाल शहर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले 15 दिनों से लगातार कांग्रेस की पूरे शहर में बैठकें हो रही है। इस सीट से कांग्रेस के सभी दावेदार को भी ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने का कहा गया। इस सभा में गोविंदपुरा क्षेत्र के टिकट के दावेदारों के साथ कितनी भीड़ आई, इस पर भी प्रदेश कांग्रेस नजर रखेगी। कांग्रेस ने तय किया है कि वह यहां की वीडियो रिकर्ॉडिंग करवाएगी। ज्यादा भीड़ लाने वाले दावेदारों को मंच पर जगह दिए जाने पर भी विचार हो रहा। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक हो चुकी है।

MP Teacher Recruitment: शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती, 8,720 पदों के लिए आवेदन 18 मई से

Related Articles

Back to top button