Pratibha Kiran Yojana 2025: मेधावी छात्रा 12वीं में आएगी फर्स्ट डिवीजन, तो मप्र सरकार देगी 5000 रुपए
Pratibha Kiran Yojana 2025: गांव की तरह शहर की बेटी भी 12वीं की परीक्षा में अगर 60 प्रतिशत अंक लाती है तो उसे मप्र सरकार 5000 रुपए देगी, लेकिन इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब छात्रा का नाम बीपीएल कार्ड में जुड़ा हो ।

Pratibha Kiran Yojana 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. गांव की तरह शहर की बेटी अगर 12वीं की परीक्षा में अगर 60 प्रतिशत अंक लाती है तो उसे मप्र सरकार 5000 रुपए देगी । बता दें कि मप्र बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। स्थित ये है कि यह किसी भी दिन रिजल्ट घोषित हो सकता है। वहीं बता दें कि राज्य सरकार एमपी के मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है। इन योजनाओं के अंतर्गत सरकार प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने आर्थिक मदद देती है।
छात्रा को 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है
मप्र में जिस तरह गांव के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए गांव की बेटी योजना चलाई जा रही है। ठीक उसी तरह शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाली मेधावी छात्राओं के लिए प्रतिभा किरण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत भी जो छात्राएं 60 फीसदी से ज्यादा नंबर लाती हैं, उनके खाते में सरकार द्वारा हर माह पैसा भेजा जाता है।
यह है प्रतिभा किरण योजना
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाली मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये साल 2008 में प्रतिभा किरण योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत शहरों में गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी (BPL) में आने वाली छात्राओं को अच्छे नंबर आने पर छात्रवृत्ति दी जाती है। सरकार की तरफ से यह आर्थिक मदद हर महीने दी जाती है।
शहरी क्षेत्र में लागू होगी प्रतिभा किरण योजना
बता दें कि प्रतिभा किरण योजना ठीक वैसी ही है, जिस तरह गांव की लड़की योजना संचालित की जा रही है । बस गांव की लड़की योजना में गांवों में रहने वाली मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रतिभा किरण योजना में शहरी क्षेत्रों में रहने वाली मेधावी छात्रों के खाते में पैसा भेजा जाता है।
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का लाभ इस तरह मिलेगा
छात्रा का 12वीं में 60 फीसदी नंबर आने के बाद ऑनलाइन फार्म भरना होगा। इसके बाद कॉलेज में सत्यापन होगा और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो पैसा छात्रा के खाते में आना शुरू हो जाएगा।
दूसरी योजना इसमें नहीं होगी प्रभावित
सबसे बड़ी बात ये है कि प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति गरीब मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए है। अगर वह किसी और योजना का लाभ ले रही है तो उसमें इस योजना का असर उस पर नहीं पड़ेगा।
निजी स्कूल की छात्रा को मिलेगा योजना का लाभ
सबसे बड़ी बात वो ये है कि अगर छात्रा सरकारी स्कूल की 5 किलोमीटर की परिधि से बाहर किसी प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास की है तो भी योजना के लाभ के लिये आवेदन कर सकती है।