Prayagraj Maha Kumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर अमृत स्नान जारी, 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पूर्णिमा पर स्नान जारी है। सरकार का अनुमान है कि लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे।

Prayagraj Maha Kumbh 2025: उज्जवल प्रदेश, प्रयागराज. प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पूर्णिमा पर स्नान जारी है। सरकार का अनुमान है कि लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पूर्णिमा पर स्नान जारी है। सरकार का अनुमान है कि ऐसे में लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे।
माघी पूर्णिमा पर कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. एक अनृमान के मुताबिक प्रयागराज में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। महाकुंभ पर 12 फरवरी 225 को माघी पूर्णिमा के पुण्य योग का श्रीगणेश होते ही महास्नान शुरू हो गया। आस्था की डुबकी लगाने वाले हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अमृतपान को संगम में समाने लगे। बुधवार को भी माघी पूर्णिमा का दिन भर स्नान होगा। मेला प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाएंगे।
शहर को भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया
यूपी सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश एक दिन पहले से ही रोक दिया गया है। प्रयागराज शहर को भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। सिर्फ आपात सेवा और आवश्यक सेवाओं पर ये वाहन चलाये जाएंगे।
पुण्य काल शुरू होते लगने लगी डुबकी
बता दें माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा मंगलवार शाम 6 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ हो गई थी पुण्य काल शुरू होते ही संगम तट समेत सभी 44 घाटों पर उल्लास के साथ स्नान शुरू हो गया।
हर मार्ग पर वाहनों का तांता
पुण्य लाभ कमाने के लिए श्रद्धालु बस अड्डों, स्टेशनों, पार्किंग स्थलों से संगम की ओर से पूरी रात श्रद्धालुओं का रेला चलता रहा। प्रयागराज आने वाले हर मार्ग पर वाहनों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं पर बुधवार सुबह आठ बजे से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी कराई जाएगी।
पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई
राज्य सरकार ने भीड़ प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद अधिकारी विशेष रूप से सतर्क हैं। सभी दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। संगम पर भी बैरिकेडिंग मजबूत की गई है। कुंभनगर में एकल मार्ग से ही श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है।
सरकार ने की अपील
खाद्य पदार्थ, ईंधन, चिकित्सा सामाग्री की पूर्ति करने वाले वाहनों को अनुमति रहेगी। प्रयागराज शहर के नागरिक धैर्य के साथ पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं। लोगों से अपील है कि बहुत आवश्यक होने पर ही निजी वाहन लेकर घर से निकलें।