Punjab National Bank ने अपने अकाउंट होल्डर के लिए जारी की चेतावनी, देखें अधिसूचना

Punjab National Bank News: यदि किसी का अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो सावधान हो जाए। दरअसल, जिनके इन अकाउंट्स में किसी तरह का बैलेंस न होना इसका कारण है।

Punjab National Bank News: नई दिल्ली. यदि किसी व्यक्ति का अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो सावधान हो जाए। दरअसल, पीएनबी (Punjab National Bank) की ओर से उन अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी जारी की गई है, जिनके अकाउंट्स में बीते 3 साल से किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट्स में किसी तरह का बैलेंस न होना इसका कारण है।

पंजाब नेशनल बैंक की ओर कहा गया कि ऐसे निष्क्रिय अकाउंट्स को महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा। ट्वीट के जरिए पीएनबी ने इसकी जानकारी दी है। बैंक की ओर से अधिसूचना जारी करके जानकारी दी गई है कि खातों की गणना 30 अप्रैल, 2024 तक की जाएगी। पीएनबी ने यह निर्णय अकाउंटस के दुरुउपयोग से बचने को लेकर किया गया है।

पीएनबी ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। उसने अधिसूचना जारी करके बताया है कि खातों की गणना 30 अप्रैल, 2024 के आधार पर की जाएगी। इसकी गणना तीन साल के बेस पर की जाएगी। यह 30 अप्रैल 2024 तक की जाएगी। पीएबी का यह निर्णय अकाउंट के दुरुपयोग को रोकने लिए लिया गया है।

ALSO READ

KYC के बिना नहीं काम करेगा खाता

बैंक के अनुसार, ऐसे सभी अकाउंट्स इस सूचना को प्रकाशित होने के एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर​ दिए जाएंगे, जो ग्राहक की ओर से संबंधित ब्रांच में केवाईसी (KYC) दस्तावेज जमा किए बिना सक्रिय किया जाए।

Ajab Gajab: अयोध्या में बच्चे से पूछा- दिनभर में कितना कमाते हो? जवाब हुआ वायरल

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button