RAHUL GANDHI पहुंचे BHOPAL, जोरदार वेलकम के कारण एयपोर्ट से पीसीसी तक Traffic Divert

RAHUL GANDHI मंगलवार को BHOPAL दौरे पर पहुंचे. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एयरपोर्ट से पीसीसी तक जगह-जगह भव्य स्वागत के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया है.

RAHUL GANDHI: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) मंगलवार को भोपाल (BHOPAL) दौरे पर पहुंचे. वे एयरपोर्ट (Airport) से (to) पीसीसी (PCC) के लिए रवाना हुए. जगह-जगह राहुल गांधी का भव्य (Warm) स्वागत (Welcome) किया जा रहा है.

जातिगत जनगणना को लेकर हर मंच से राहुल गांधी को धन्यवाद दिया जाएगा. इसके चलते ट्रैफिक (Traffic) डायवर्ट (Diverted) किया गया है। स्वागत की जिम्मेदारी अलग -अलग नेताओं को दी गई है. अलग-अलग मंचों के जरिए राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. वे कांग्रेस के नए कैंपेन संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ करेंगे. राहुल गांधी के स्वागत के लिए पीसीसी में अपने-अपने तैयारी पूरी कर ली है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने पीसीसी पहुंचकर कार्यक्रम की पूरी तैयारियों का जायजा लिया. मालूम हो कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे से बैठकों का दौर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक 2 दिन बाद राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं.

राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे जो देश में कांग्रेस का पायलट प्रोजेक्ट है. अभियान के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में सीधे आलाकमान इंवॉल्व होगी. खुद राहुल गांधी जिलों के ऑब्जर्व्स और जिला अध्यक्षों से बातचीत करेंगे. राहुल गांधी भोपाल में पोलिटिकल अफेयर कमेटी समेत कई महत्वपूर्ण बैठक लेंगे.

ढोल, डमरू, त्रिशूल के साथ होगा राहुल गांधी का स्वागत

भोपाल में ढोल, डमरू, त्रिशूल के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. डमरू दल प्रस्तुति दे रहा है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी , पूर्व सीएम कमलनाथ, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल एयरपोर्ट पहुंचे गए है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान

भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर उत्साह है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत होगी. देश में जातिगत जनगणना के लिए राहुल गांधी ने जो प्रयास किया उसके लिए हम सब उनका धन्यवाद देते हैं. यह मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने वाला दौरा साबित होगा.

संगठन सृजन कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत

राहुल गांधी कुछ देर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे. सबसे पहले सुबह पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे. इस दौरान कांग्रेस विधायक और सांसदों के साथ भी संवाद करेंगे. राहुल गांधी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जबरदस्त स्वागत की तैयारी है. वे सन्गठन सृजन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. एयरपोर्ट से पीसीसी तक स्वागत मंच लगाए गए है. पीसीसी में सुबह से कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. भोपाल की सड़के राहुल गांधी के बैनर पोस्टर्स लगाए गए हैं.

इन रास्तों पर जानें से बचें

सांसद और नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी आज मंगलवार 3 जून सुबह 10.20 बजे भोपाल पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से रवाना होकर स्टेट हैंगर तिराहा, लालघाटी, व्हीआइपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक, बणगंगा, रोशनपुरा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड-1 से पीसीसी कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सामान्य यातायात कुछ समय के लिए बदला रहेगा। नेता प्रतिपक्ष का प्लेन एयर पोर्ट पर लैंड होने पर गांधीनगर, एयरपोर्ट की ओर से आने वाला यातायात गांधीनगर, आशाराम तिराहा से करोंद बायपास होकर आ जा सकेंगे।

पॅालिटेक्निक चौराहा से व्हीआईपी रोड आने वाले वाहन मोती मस्जिद, सदर मंजिल, कलेक्टे्रट, लालघाटी ओव्हर ब्रिज से आ जा सकेंगे। रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक की ओर आने वाला यातायात गांधी पार्क, पुराना पुलिस कंट्रोल रूम, तलैया, भारत टॉकीज, हमीदिया रोड से आ-जा सकेंगे। लिंक रोड -1 की ओर आने वाला यातायात लिंक रोड-2 से जा जा सकेंगे।

इन मार्गों पर सभी भारी वाहन पर रोक

प्रतिबंधित रहेंगे। आकस्मिक सेवा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के आवागमन पर रोक नहीं रहेगी। पीसीसी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान व्यापमं की ओर से पीसीसी कार्यालय की ओर, 1250 से पीसीसी कार्यालय की ओर, सिंधु भवन से पीसीसी कार्यालय की ओर आवागमन बदला रहेगा।

रवींद्र भवन में कार्यक्रम के दौरान ये रहेगी रूट व्यवस्था

रविंद्र भवन में कार्यक्रम के दौरान पॅालिटेक्निक से केएन प्रधान चौराहा का यातायात बदला रहेगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्य एमव्हीएम मैदान में वाहनों को पार्क करेंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत करेंगे.

इस अभियान का लक्ष्य 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करना और मध्य प्रदेश में खोई हुई साख को वापस लाना है. दिसंबर 2024 में बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में इस अभियान को मंजूरी दी गई थी. राहुल गांधी इस दौरान भोपाल में कई विचार-मंथन बैठकों को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बताया, “यह अभियान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शुरू किया जा रहा है. हम 2003 से, 15 महीने की अवधि (दिसंबर 2018-मार्च 2020) को छोड़कर, मध्य प्रदेश में सत्ता से बाहर हैं.”

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने बताया कि इस दौरे के दौरान कांग्रेस एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को जाति आधारित जनगणना की वकालत के लिए धन्यवाद देगी. यह प्रस्ताव खास तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उत्थान पर केंद्रित होगा, जो मध्य प्रदेश की आबादी का 50 प्रतिशत से अधिक है. गौरतलब है कि भाजपा ने 2003 से ओबीसी समुदाय से उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान और अब मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है.

अरुण यादव ने कहा कि ‘मिशन 2028’ का उद्देश्य विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना है. उन्होंने बताया कि यह अभियान संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और विभिन्न इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर केंद्रित है.

सज्जन वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे और राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे सांसदों और विधायकों के साथ संवाद करेंगे, फिर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पर्यवेक्षकों और राज्य प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. अंत में, वे एआईसीसी, राज्य कांग्रेस और जिला व ब्लॉक स्तर के अध्यक्षों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

वर्मा ने दावा किया कि राहुल गांधी की सामाजिक समावेश की वकालत के कारण केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना कराने पर सहमत हुई. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर राहुल का मजाक उड़ाया था, लेकिन अंततः उनकी मांग मान ली गई.” कांग्रेस इस अभियान के जरिए मध्य प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जैसा कि उसने गुजरात में भी किया था.

पता हो कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीटें जीतकर कांग्रेस को केवल 66 सीटों तक सीमित कर दिया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सहित सभी 29 सीटें जीत ली थीं. इस अभियान के जरिए कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में अपनी खोई जमीन वापस पाने की तैयारी में है.

 

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button