बाणेश्वर धाम में बोले राहुल गांधी- हम जोड़ने और बीजेपी बांटने का काम करती है

डूंगरपुर
कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के खत्म होने के बाद आज यानी सोमवार को राहुल गांधी बेणेश्वर धाम पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने हाईलेवल पुल का शिलान्यास भी किया। बाणेश्वर धाम में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद ने लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने कहा, 'सुबह बेणेशवर धाम में दर्शन किया। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने यहां हाईलेवल पुल का शिलान्यास किया है। यहां लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। बारिश के समय यहां लाखों लोगों को परेशानी होती है इसलिए यह पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। बेणेश्वर धाम में जब मेला होगा मैं भी यहां आकर दर्शन करूंगा। यह मेला आदिवासियों का महाकुंभ होता है। मैं अपनी आंखों से देखना चाहता हूं और दर्शन करना चाहता हूं।'

राहुल गांधी ने यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी का व आदिवासियों का पुराना व गहरा रिश्ता है। आपका जो इतिहास है उसकी हम रक्षा करते हैं। उसको मिटाना व दबाना नहीं चाहते हैं। जब हमारी सरकार थी, आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल, जल की रक्षा करने के लिए कानून लाए थे। जमीन अधिकरण बिल। इनके माध्यम से जो आपका धन है, जंगल में जो प्रोड्यूस है उसकी रक्षा की। इसका फायदा आदिवासियों को दिलवाया। उन्होंने आगे कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। कांग्रेस की विचारधारा है कि सबको जोड़कर चलना है, सबका इतिहास सबकी संस्कृति की रक्षा करनी है। दूसरी तरफ बीजेपी बांटने का व कुचलने व दबाने का काम करती है। आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति को मिटाने व दबाने का काम बीजेपी कर रही है। हम जोड़ने का काम करते हैं वो तोड़ने का काम करते हैं। हम कमजोर लोगों की मदद करते हैं वो अमीरों व उद्योगपतियों की मदद करते हैं।

'युवा जानता है रोजगार नहीं मिलता'
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में हर युवा जानता है कि आज रोजगार नहीं मिलता है। महंगाई जो आपको दिख रही है वो बढ़ती जा रही है। राजस्थान की सरकार गरीबों व आदिवासियों के लिए काम कर रही है। यहां पर 132 करोड़ रुपये का पुल बनाया इससे आप सभी को फायदा होगा। पूरे देश में स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान सब प्रदेशों से आगे है। यहां पर दस लाख रुपये तक इलाज फ्री इलाज होता है। किसी भी प्रदेश में चले जाइये, वहां पूछिए। इलाज के लिए इतना पैसा किसी को नहीं मिलता है।

इंग्लिश मीडियम का जिक्र
राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया है कि इंग्लिश मीडिया स्कूल खोले जा रहे हैं। इससे आदिवासियों के बच्चों को फायदा होगा। अंग्रेजी आने के बाद वो देश और दुनिया में कहीं भी नौकरी पा सकते हैं।

नोटबंदी और जीएसटी पर केंद्र को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने जो हमारी अर्थव्यवस्था है उस पर आक्रमण किया है। नोटबंदी की और गलत जीएसटी लागू की। इससे अर्थव्यवस्था नष्ट हो गई। पहले यूपीए ने इकोनॉमी को मजबूत करने का काम किया है। आज हालत यह है कि देश में युवा रोजगार नहीं पा सकता है। किसानों के लिए काले कानून लाए। सब किसान जब एकसाथ खड़े हुए तो कानून वापस लेने पड़े। इन कानूनों का उद्योगपतियों को फायदा है।

बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है – राहुल गांधी
यहां राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक अमीरों का दूसरा कमजोर व गरीबों का। हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। यही लड़ाई है। राजस्थान सरकार सबके लिए काम कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का काम करते हैं। जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां चुने हुए उद्योगपतियों का काम करते हैं। यह लड़ाई है जिसको कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है और जीतेगी। बता दें कि राहुल गांधी ने यहां डूंगरपुर जिले में आदिवासियों के प्रयाग माने जाने वाले बेणेश्वर धाम में 132 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया और सभा को संबोधित किया। यह धाम गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासियों की सबसे बड़े आस्था का केंद्र है। वे यहां धाम के प्रमुख महंत अच्युतानंद महाराज से भी मिले।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button