राजस्थान के किसान जल्द करवायें Farmer Registry, नहीं तो होगा नुकसान
Farmer Registry 2025 : राजस्थान सरकार ने फ्राड से बचने के लिए फरवरी 2025 से किसानों की सुविधा के लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरू की है।

Farmer Registry 2025 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. राजस्थान सरकार ने फ्राड से बचने के लिए फरवरी 2025 से किसानों की सुविधा के लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरू की है। देश के किसानों के लिए सरकार की ओर से कई जनहित की येाजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचे इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) का शुरू किया गया है।
वहीं कई राज्यों में यह काम चल रहा है तो किसी राज्य में अब इसे शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत जयपुर सहित राज्य के सभी जिलों में शिविर लगाए जाएंगे और इन शिविरों में किसानो को फॉर्मर रजिस्ट्री आई।डी। (Farmer Registry ID) बनवाने में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
राजस्थान की सरकार ने फॉर्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) के लिए जिलों में लगाए जाने वाले शिविरों के अंतर्गत संबंधित विभागों के अफसरों को दिशा–निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत अधिकारियों को किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन एवं जिले के सभी किसानों का एग्रीस्टैक पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। लगने वाले शिविरों के व्यापक प्रचार–प्रसार के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रत्येक किसान को न केवल शिविरों के आयोजन की जानकारी हो सके बल्कि शिविरों में किसान फार्मर आईडी बनाने के साथ–साथ अन्य विभागीय योजनाओं से भी लाभांवित हो सकें।
राजस्थान में चल रहीं कई जनहित योजनायें
राजस्थान सहित देशभर में किसानों के लिए कई जनहित में योजनायें चलाई जा रही हैं। किसान रजिस्ट्री (Farmer Registry) के लिए लगाएं जाने वाले शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ ही प्रदेश के किसानों के लए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए कहां लगाए जाएंगे शिविर
राजस्थान में 5 फरवरी 2025 से सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। इसकी अधिक जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। बता दें कि किसान अपनी ग्राम पंचायत में शिविर कार्यक्रम की जानकारी www।rjfr।agristack।gov।in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिये जरूरी है किसान फार्मर रजिस्ट्री
राजस्थान के किसानों के लिए इसलिये जरूरी है फार्मर रजिस्ट्री फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत किसान को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। किसान को फार्मर आईडी बनवाने के लिए शिविर में जाते कुछ दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाना होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, जमीन की नई जमाबंदी व मोबाइल जो आधार से लिंक हो साथ लेकर जाना होगा।
निरीक्षक या तहसीलदार से संपर्क करना होगा
एक बात स्पष्ट बता दें कि फार्मर आईडी (Farmer ID) जनरेट होने के बाद भूमि संशोधन यानी खसरा जोड़ने या हटाने के लिए पटवारी, भू-अभि। निरीक्षक या तहसीलदार से संपर्क करना होगा। इन सब के लिए मोबाइल एप या वेबसाइट से प्रदेश के सभी किसानों के स्वामित्व वाले सभी खसरों को मिलाते हुए किसान के आधार से लिंक कराया ।