राजस्थान-सिरोही पहुंचे ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, विकास कार्यों का लोकार्पण कर बांटे पट्टे

जयपुर।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को सिरोही जिले की कालन्द्री ग्राम पंचायत में  विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं पट्टा वितरण समारोह में भाग लिया। लोकार्पण एवं पट्टा वितरण समारोह में सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में श्री देवासी ने  आमजन के हितों में कार्य करने के लिए सदैव अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की तथा बताया कि राज्य सरकार विकास के अन्तिम छोर पर खडे अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यों का लाभ पहुंचाने के लिए पूर्ण प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थियों को पट्टा वितरण किया गया। कार्यक्रम में कालन्द्री ग्राम पंचायत द्वारा सीनियर सैकेडरी स्कूल में निर्मित ओपन जिम, पुराना चडुआल मार्ग गोलुआ के पास पानी टंकी निर्माण कार्य, गोलुआ में विद्यालय के चारो तरफ चार दिवारी निर्माण कार्य, भील बिस्ती में पानी टंकी निर्माण कार्य, हस्तिनापुर स्कूल में ओपन जिम, रा.सी.सै.वि. में जिम, पशु आकरीया के पास पानी टंकी, रा.उ.प्रा.वि. मेघवाल बस्ती में जिम, पुराना पुलिस थाने के पास सार्वजनिक इंटरलॉकिंग एवं शैड निर्माण कार्य, बड़े तालाब पर इंटरलॉकिंग कार्य, मुस्लिम बस्ती में पानी टंकी निर्माण कार्य, महात्मा गांधी स्कूल में इंटरलॉकिंग कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप्ड जल योजना का पुनर्गठन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button