Rajasthan News: इंदिरा गांधी को लेकर टिप्पणी पर सीकर में कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री का फूंका पुतला

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा टिप्पणी की गई। जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली।

Rajasthan News: उज्जवल प्रदेश, सीकर. राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीकर कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कार्यकर्ताओं ने मंत्री अविनाश गहलोत का पुतला भी फूंका।

सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता रिठाला ने कहा कि देश में जिस महिला को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है, जो देश की पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। ऐसी महान महिला के बारे में विधानसभा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत के द्वारा घटिया टिप्पणी की गई।

जब इस टिप्पणी का विरोध कांग्रेस के विधायक के द्वारा जताया गया तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायक को बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। बावजूद सरकार के इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। ऐसे में आज प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सीकर में विरोध जताया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा, हमारी सरकार से मांग है कि अविनाश गहलोत को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो देश भर में बड़ा आंदोलन करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button