Rajasthan Plane Crash: चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो पायलेट शहीद

Rajasthan Plane Crash: चुरू के रतनगढ़ में एयरफोर्स का जगुआर प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मलबा बिखरा पड़ा है।

Rajasthan Plane Crash: उज्जवल प्रदेश डेस्क, चूरू. राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना का जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट और को-पायलट की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर मलबा बिखर गया और आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई।

भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुई और नागरिक क्षेत्र या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी गई है। वायुसेना ने शहीद पायलटों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मलबे में मिले मानव अंग, इलाके की घेराबंदी

चुरू एसपी जय यादव और स्थानीय पुलिस के अनुसार, विमान (Rajasthan Plane Crash) दोपहर करीब 1:25 बजे भनोदा गांव के एक खेत में गिरा। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, दमकल और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। मलबे के बीच जले हुए मानव अंग भी मिले हैं। प्रशासन ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

देखे विडिओ:

क्या है जगुआर फाइटर जेट की खासियत?

जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक फाइटर जेट है, जिसे ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए जाना जाता है। यह विमान (Rajasthan Plane Crash) महज डेढ़ मिनट में 30 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है और केवल 600 मीटर लंबे रनवे से टेकऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है।

नेताओं ने जताया गहरा शोक

हादसे पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Plane Crash) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर उपयोगकर्ता) को बताया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और राहत-बचाव प्रक्रिया जारी है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि चूरू में वायुसेना के विमान हादसे में शहीद पायलटों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

वायु सेना का आधिकारिक बयान

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया कि इस दुर्घटना (Rajasthan Plane Crash) में किसी भी नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुँचा है। वायु सेना इस दुर्घटना पर गहरा खेद व्यक्त करती है और दुर्घटना के कारणों की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के माध्यम से जाँच की जाएगी।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button