आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड को राखी सावंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

मुंबई
‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत आजकल खूब लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा अटैंशन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरते देखा जा रहा है। इसी कड़ी में आइटम गर्ल का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो भी सामने आते ही वायरल हो गया है। लेटेस्ट वीडियो में राखी ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी को उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ देखा जा रहा है। इस दौरान मीडिया संग बातचीत में जब उन्हें आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना देलावरी द्वारा ट्रोल किए जाने की बात पता लगी, जिसमें उन्होंने राखी और आदिल के प्यार को फेक बताया था, तो राखी हैरान रह गईं। इसके बाद वो इमोशनल हो जाती हैं और आदिल से पूछती हैं कि, क्या वो उन्हें प्यार करते हैं। इसके बाद आदिल उन्हें बोलते हैं कि हां वो करते हैं। राखी गुस्से में बोलती हैं कि, “उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारे बारे में ऐसा बोलने की”।

इसके बाद आदिल, राखी से कहते हैं कि वो उनसे डायरेक्टली बात करें, तब राखी बोलती हैं कि, वो मेरी एक्स नहीं है, वो आपकी एक्स है। इसके आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि, रोशिना उनका फोन नहीं उठा रही हैं, सिर्फ वॉइस मैसेजिंग के जरिए उन्हें धमकियां दे रही हैं। यही नहीं राखी इसके बाद अपनी शादी को लेकर कहती हैं कि “रोशिना तुम चाहे जितना ट्रोल कर लो, आदिल मेरा है, तुम हमारा कुछ नहीं कर सकती हो, आदिल बोले तो ज्यादा सही है, भविष्य में हम दोनों शादी करने जा रहे हैं”।

 

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button