40 हजार लोगों के Ration Card निरस्त, सरकार को करनी पड़ रही अपील

Ration Card: दिल्ली सरकार ने फर्जी राशन कार्ड धारकों के लगभग 40 हजार राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं. इसके बाद दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसान ने भी लोगों से अपील की है.

Ration Card News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. दिल्ली में फर्जी राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं. इसके पीछे का कारण है सत्यापन के लिए दिए गए पते पर धारक का न मिलना. निरस्त किए गए राशन कार्ड धारकों की जगह नए आवेदकों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार का खाद्य एंव आपूर्ति विभाग तीन माह से राशन नहीं लेने वाले कार्ड धारकों की जांच कर रहा है. दिल्ली में फिलहाल 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिन पर 71 लाख लोगों के अनुसार राशन वितरित किया जा रहा है.

Ration Card कैंसल होने पर सरकार ने कि खास अपील

मंत्री इमरान हुसैन का कहना है कि जिन लोगों के राशन कार्ड बने हैं वे राशन केंद्रों से राशन लेते रहें जिससे किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि दिल्ली में राशन कार्ड का कोटा पूरा हो चुका है जबकि अब भी कई सारे लोग राशन कार्ड बनवाने की लाइनों में लगे हुए हैं. मंत्री इमरान हुसैन ने राशन कार्ड का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र लिखने की बात भी कही है.

1 साल में रद्द हुए 40 हजार Ration Card

पेंशन धारक और राशन कार्ड धारकों का घर घर जाकर सत्यापन किया जाता है जिसके चलते कई लोग दिए गए पते पर मिलते ही नहीं हैं. नए आवेदकों के राशन कार्ड बन सकें इसलिए विभाग उन लोगों की जांच कर रहा है जो राशन कार्ड से राशन लेना बंद कर चुके हैं. इस दौरान 1 साल में करीब 40 हजार लोगों के राशन कार्ड को दिल्ली सरकार निरस्त कर चुकी है.

पते पर न मिलना निरस्त होने का बड़ा कारण

ऐसे मामलों का पता जुलाई 2021 में लगा इसके बाद हर राशन की दुकान पर ई-पास सिस्टम लगाए गए. लेकिन विभाग को इंतजार था कि लोग राशन लेने आएंगे, जब ये लोग राशन लेने नहीं आए तो विभाग ने घर घर जाकर इसका सत्यापन किया तो 40 हजार से ज्यादा लोग सत्यापन के लिए दिए गए पते पर मौजूद ही नहीं थे. जिसके चलते इन लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए.

Also Read: Soybean Price: सोयाबीन के दाम घटने के खिलाफ MP में किसानों का 16 सितंबर को आंदोलन

बायोमैट्रिक सिस्टम से बंद हुई राशन की चोरी

खबर है कि जब से दुकानों पर ई-पास सिस्टम लगा है उसमें आधार कार्ड जुड़ा है तब से राशन लेने वाले व्यक्ति की बायोमेट्रिक पहचान दर्ज की जाती है. इसके आधार पर ही राशन जारी होता है. इससे राशन की चोरी बंद हुई है और घपलों में गिरावट आई है. इसके बाद से ऐसे लोगों ने राशन लेना बंद कर दिया है जो या तो सरकारी नौकरी में हैं या फिर राशन पाने वालों की इस श्रेणी में नहीं आते हैं. इसके अलावा 2020-21 में कोरोना महामारी के बाद भी कई लोग अपने गांव चले गए जो लौट कर वापस ही नहीं आए.

CG News: महतारी वंदन योजना ने बढ़ा दी तीजा की खुशी, सातवीं किश्त जारी

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button