RTO CONSTABLE रहे SOURABH SHARMA की 92 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की ATTACH

RTO CONSTABLE रहे सौरभ शर्मा ने काली कमाई से जो 92 करोड़ की संपत्ति बनाई उसे प्रवतन निर्देशालय ईडी ने अटैच कर ली है। इसमें सौरभ के रिश्तेदार की नाम पर भोपाल इंदौर ग्वालियर में खरीदी गई प्रॉपर्टी भी शामिल है।

RTO CONSTABLE: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. परिवहन विभाग में पूर्व आरक्षण सौरभ शर्मा (SOURABH SHARMA) ने काली कमाई से जो 92 करोड़ (92 Crores) की संपत्ति (Property) बनाई उसें प्रवतन निर्देशालय ईडी (ED) ने अटैच (Attach) कर ली है। इसमें सौरभ के रिश्तेदार की नाम पर भोपाल इंदौर ग्वालियर में खरीदी गई प्रॉपर्टी भी शामिल है।

अटैक की गई प्रॉपर्टी की खरीद फरोखत और इसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। यही नहीं आयकर विभाग की टीम ने 19 और 20 दिसंबर 2024 की निगरानी रात कार्य से जो 52 किलो सोना व 11 करोड रुपए नगद बरामद किया, उसे भी अटैच कर लिया गया है।

यही नहीं, आयकर विभाग की टीम ने 19 और 20 दिसंबर 2024 की दरमियानी रात कार से जो 52 किलो सोना व 11 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे, उन्हें भी अटैच कर लिया गया है। कार सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर की थी। चेतन ने स्वीकार किया था कि कार उसकी थी, पर इस्तेमाल सौरभ और सहयोगी करते थे।

वहीं, सौरभ शर्मा ने नकदी और सोने से पल्ला झाड़ लिया था। बता दें, लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ के ठिकानों पर छापे मारे थे। इसके बाद 27 दिसंबर और 17 जनवरी को इंडी ने भी छापे मारे थे।

मां, पत्नी, सास, सहयोगियों के नाम पर बनी संपत्ति भी

सौरभ शर्मा : ईडी ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित ई-7/78 में सौरभ शर्मा का घर अटैच किया है। अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर खरीदी गई 9 संपत्तियां भी अटैच। इनमें से 7 भोपाल, 2 इंदौर में हैं।

मां उमा शर्मा व पत्नी दिव्या: ग्वालियर में 1 प्लॉट, कृषि भूमि अटैच। भोपाल में जिस जमीन पर स्कूल की बिल्डिंग बन रही थी, वह भी अटैच। यह दिव्या के भी नाम पर थी।

सास रेखा तिवारी: भोपाल के मुगलिया कोट में 0.5 हेक्टेयर जमीन अटैच। भोपाल के कुशलपुरा में 2 हेक्टेयर जमीन जब्त।

सहयोगी शरद जायसवाल : भोपाल में खरीदा गया एक प्लॉट अटैच। हिनौतिया आलम में कृषि भूमि जब्त। पांच अन्य प्लॉट भी अटैच। इनमें 3 भोपाल, 2 इंदौर में।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button