Saiyaara Review: न कहानी नई, न ट्विस्ट फिर भी टिकी, जानिए पूरा रिव्यू
Saiyaara Review: मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैय्यारा' आज रिलीज़ हो गई है, जिसमें अहान पांडे और अनित पड्डा डेब्यू कर रहे हैं। कहानी भले ही पुरानी लग रही हो, लेकिन दमदार संगीत और लीड पेयर की केमिस्ट्री की वजह से फिल्म को क्रिटिक्स से 3.5 स्टार मिले हैं।

Saiyaara Review: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं अनन्या पांडे के कज़िन अहान पांडे, उनके साथ न्यूकमर अनित पड्डा नज़र आ रहे हैं। बड़े सितारों की गैरमौजूदगी और दोहराई गई प्रेम कहानी के बावजूद, फिल्म को समीक्षकों से 3.5 स्टार मिले हैं। फिल्म में क्या खास है? आइए जानते हैं।
कहानी में कोई नया पन नहीं, फिर भी दिल छूने वाली
फिल्म (Saiyaara Review) की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन है। उसकी मुलाकात वाणी (अनीत पड्डा) से होती है, जो एक शांत स्वभाव की पत्रकार है। कृष को वाणी की डायरी मिलती है, जिसमें लिखे जज़्बातों को वह गानों में ढाल देता है। ये गाने हिट हो जाते हैं और इसी के साथ दोनों की एक लव स्टोरी शुरू होती है। लेकिन, जैसा कि अक्सर होता है, ज़िंदगी की राहें सीधी नहीं होतीं।
पहले भी देखी गई लव स्टोरी, लेकिन…
‘सैयारा’ की स्क्रिप्ट में कोई खास नयापन नहीं है। इसकी कहानी (Saiyaara Review) आपको ‘आशिकी 2’, ‘सनम तेरी कसम’ या ‘एक विलेन’ की याद दिला सकती है। फिर भी फिल्म की पकड़ मजबूत है, जिसकी वजह है शानदार म्यूजिक और लीड एक्टर्स की प्यारी केमिस्ट्री।
अहान-अनीत की जोड़ी में है ताजगी
यह अहान पांडे की पहली फिल्म (Saiyaara Review) है, लेकिन उन्होंने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया है। उनमें भविष्य की संभावनाएं नजर आती हैं। वहीं, अनीत पड्डा ने वाणी के किरदार को बड़ी सादगी और गहराई से जिया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री, कहानी की सबसे बड़ी ताकत है।
संगीत ही है फिल्म की जान
मोहित सूरी (Saiyaara Review) के निर्देशन में बनी हर फिल्म की तरह ‘सैयारा’ का म्यूजिक एल्बम भी बेहद दमदार है। हर गाना कहानी के साथ मेल खाता है और इमोशंस को बखूबी उभारता है। म्यूजिक प्रेमियों के लिए यह एल्बम एक ट्रीट की तरह है।
देखें या नहीं?
अगर आप म्यूजिकल, इमोशनल और सादा प्रेम कहानी (Saiyaara Review) पसंद करते हैं तो ‘सैयारा’ आपको निराश नहीं करेगी। इसमें भले ही कुछ नया न हो, लेकिन इसका संगीत, इमोशन और परफॉर्मेंस आपको थिएटर से मुस्कान और थोड़ी नमी के साथ बाहर ले जाएगा।
रेटिंग: ⭐⭐⭐🌟 (3.5/5)
फिल्म की खासियत: म्यूजिक और केमिस्ट्री
फिल्म की कमी: पुरानी कहानी, कम सरप्राइज एलिमेंट्स
वर्ड ऑफ माउथ से ‘सैयारा’ को म्यूजिकल हिट बनने का मौका मिल सकता है।