Sam Pitroda News: भाजपा का आरोप-सैम पित्रोदा ने ‘चीन को दुश्मन मानना बंद करें’ में कांग्रेस के एग्रीमेंट का किया खुलासा

Sam Pitroda News: सैम पित्रोदा ने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा था कि चीन को हमें दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। भाजपा ने उनकी टिप्पणी को शहीदों का अपमान करार दिया है। इसके अलावा चीन के साथ कांग्रेस का एग्रीमेंट होने का भी आरोप लगाया है।

Sam Pitroda News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। सैम पित्रोदा ने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा था कि चीन को हमें दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। उनका कहना था कि मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर चीन से हमें क्या खतरा है।

उनके इस बयान को लेकर अब भाजपा भड़क गई है। भाजपा ने उनकी टिप्पणी को शहीदों का अपमान करार दिया है। इसके अलावा चीन के साथ कांग्रेस का एग्रीमेंट होने का भी आरोप लगाया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान तो ऐसा है कि जैसे भारत ही चीन के खिलाफ आक्रामक हो।

उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस का चीन के प्रति नरम रवैया क्यों रहता है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘गंभीर बात यह है कि जिस तरह की बात सैम पित्रोदा ने कही है, वह भारत की संप्रभुता और कूटनीति पर गहरा आघात है। उनका कहना है कि चीन के साथ कोई विवाद ही नहीं है। भारत को ही आक्रमणकारी के रूप में दिखाता है। सैम पित्रोदा का यह बयान कुछ अलग नहीं है। इससे पहले राहुल गांधी भी ऐसे बयान दे चुके हैं।

उन्होंने अपने विदेश दौरे में कहा था कि चीन ने बहुत संघर्ष किया है। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने बेरोजगारी से निपटने पर बहुत अच्छा काम किया है। आज चीन में बेरोजगारी की दर 24 फीसदी है। ये लोग कहते हैं कि चीन में प्रेस की आजादी यहां से ज्यादा है। आप देखें कि चीन में जैक मा और सरकार के मंत्री समेत कई लोग गायब हो गए हैं। ऐसी वहां अभिव्यक्ति की आजादी है।’

‘शहीदों का अपमान कर रहे हैं कांग्रेस के नेता’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चीन की टॉप रियल एस्टेट कंपनी दिवालिया हो गई और ये लोग कहते हैं कि वहां की आर्थिक ग्रोथ स्थिरता के साथ आगे बढ़ रही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारी सरकार सभी देशों के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहती है, लेकिन स्वाभिमान की कीमत पर ऐसा नहीं होगा। सैम पित्रोदा का बयान गलवान के शहीदों का अपमान है। हमारे जवान चीन से लड़ते हुए शहीद हो गए। फिर भी कांग्रेस का ओवरसीज चीफ ऐसे बयान देता है तो यह शहीदों का अपमान है। गौरतलब है कि सैम पित्रोदा ने चीन से तनाव को लेकर सवाल उठाया था।

क्या बोले थे सैम पित्रोदा, जिस पर खड़ा हो गया नया बवाल

उन्होंने कहा था, ‘मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि चीन से क्या खतरा है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को हमेशा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है, क्योंकि अमेरिका का स्वभाव दुश्मन बताने का है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब सभी देश एक साथ आएं और टकराव न करें।’ उन्होंने कहा, ‘शुरुआत से ही हमारा रवैया टकराव वाला रहा है और यह तरीका दुश्मन खड़े करता है। इसके बदले में देश के अंदर समर्थन हासिल किया जाता है। हमें इस मानसिकता को बदलना होगा और यह मानना बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही हमारा दुश्मन है। यह गलत है और सिर्फ चीन के साथ ही नहीं, बल्कि सभी के साथ यह गलत हो रहा है।’

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button