Samsung Galaxy Z Fold 7 का डिज़ाइन ऐसा कि देखते ही उड़ेंगे होश, लांच से पहले लीक तस्वीरें
Samsung Galaxy Z Fold 7: लांच से पहले Samsung Galaxy Z Fold 7 की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में फोन ब्लू कलर में दिख रहा है। कहा जा रहा है कि फोन पहले मॉडल से 24 ग्राम हल्का होगा और इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा होगा। इसे 9 जुलाई को लांच किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप भी Samsung के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy Z Fold 7 की लाइव तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों में फोन को नए और बेहद आकर्षक ब्लू कलर में देखा गया है। इसके साथ ही फोन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई अहम जानकारियां भी सामने आई हैं।
शानदार ब्लू कलर में दिखा नया Foldable
लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 7 को शायद “ब्लू शैडो” नामक एक नए संस्करण में लाया जाएगा। इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई Galaxy S24 श्रृंखला में भी यह शेड देखा गया था। वास्तविक जीवन में भी यह फोन बहुत सुंदर और प्रीमियम लगता है। यह नया कलर ऑप्शन उन यूजर्स को खासा पसंद आएगा जो फोन के लुक और फिनिश को लेकर बेहद सजग रहते हैं।
हले से ज्यादा पतला और हल्का डिजाइन
पिछले मॉडल की तुलना में, Samsung Galaxy Z Fold 7 अधिक हल्का और पतला होगा। लीक रिपोर्टों के अनुसार, फोन अनफोल्ड करने पर इसकी मोटाई 3.9 एमएम से 4.5 एमएम हो सकती है। अगर यह सच है, तो Samsung का सबसे छोटा फोल्डेबल फोन होगा।
इसके साथ ही फोन का वजन भी केवल 215 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है, जो कि पुराने Galaxy Z Fold 6 से लगभग 24 ग्राम हल्का है। यही नहीं, यह वजन संभावित रूप से आगामी Galaxy S25 Ultra से भी कम हो सकता है, जो इसे और भी पॉपुलर बना सकता है।
कैमरा सेटअप में होगा बड़ा बदलाव
लीक की गई तस्वीरों में Samsung Galaxy Z Fold 7 के कैमरा लेआउट की भी झलक देखने को मिली है। फोन में तीन रियर कैमरे वर्टिकल पोजिशन में नजर आ रहे हैं। हालांकि यह सेटअप काफी हद तक पुराने Fold 6 जैसा ही है, लेकिन इस बार सबसे बड़ा बदलाव अंडर-डिस्प्ले कैमरा को हटाने का हो सकता है।
माना जा रहा है कि कंपनी इंटरनल और आउटर दोनों डिस्प्ले पर फिर से रेगुलर होल-पंच सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल कर सकती है। इससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी में खासा सुधार हो सकता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि फोन में 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा, जो कि फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। यह कैमरा सेटअप संभवतः Galaxy S25 Ultra और S25 Edge के समान हो सकता है।
लांच की तारीख और एक्सपेक्टेड प्रोडक्ट्स
Samsung Galaxy Z Fold 7 को लेकर माना जा रहा है कि इसे कंपनी 9 जुलाई को होने वाले Galaxy Unpacked Event में पेश करेगी। इस इवेंट में Samsung अपने फोल्डेबल लाइनअप के अलावा और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।
संभावना है कि उसी दिन कंपनी नया Galaxy Z Flip 7, Galaxy Watch 8 Series, और अपना पहला फैन एडिशन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 7 FE भी लांच करे। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।