Savita Bhabhi एक्ट्रेस Roslyn ने अपनाया असली नाम Rehana, कहा- अब मेरी नई शुरुआत
Savita Bhabhi: रोजलिन खान ने सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्वाइविंग की कहानी अक्सर पोस्ट की है। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट में कहा कि वे चाहते हैं कि उन्हें उनके असली नाम से जाना जाए।

Savita Bhabhi: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मुंबई। एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बयान और बदलाव को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एलान किया है कि अब वह अपने असली नाम ‘रेहाना’ से पहचानी जाना चाहती हैं। रोजलिन का यह फैसला न सिर्फ एक व्यक्तिगत बदलाव है, बल्कि यह उनकी संघर्षभरी जर्नी और आत्मबोध का प्रतीक भी है।
कैंसर से जूझने के बाद मिली नई पहचान
रोजलिन खान (Savita Bhabhi) ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जिंदगी ने उन्हें दूसरा मौका दिया है, और अब वह उस नाम से जीना चाहती हैं जो असल में उनका है—रेहाना। उन्होंने कहा,
“जब भी मैं हॉस्पिटल की बैंड पहनती हूं, तो यह मुझे याद दिलाता है कि मैंने जिंदगी के हर नकाब को हटाकर खुद को असली रूप में देखा है।”
उनके मुताबिक, दर्द, कीमोथैरेपी और सर्जरी जैसी चीजों पर न तो ग्लैमर का असर पड़ता है, न ही फेम या स्टेज नेम का। उन्होंने आगे लिखा कि रोजलिन वह नाम था जिससे वे मंच पर परफॉर्म करती थीं, लेकिन रेहाना वह है जिसने सच में हर दर्द को जिया है।
Savita Bhabhi- नाम के पीछे नहीं छिपना चाहती रेहाना
अपने पोस्ट में बोली: “मैं वो इंसान हूं जिसने कभी अपना सच नहीं छिपाया, तो फिर किसी और नाम के पीछे क्यों छिपूं जो मेरा नहीं है?”
कैंसर से जंग जीतने के बाद, उन्होंने खुद को सिर्फ फिजिकल रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक रूप से भी हील और रिइन्वेंट किया है। उनका कहना है कि अब उन्हें केवल ‘सर्वाइवल’ मोड में नहीं रहना है, बल्कि खुलकर जीना है – अपने असली नाम और पहचान के साथ।
रेहाना के शब्दों में ‘घर वापसी’ है यह बदलाव:
रेहाना ने लिखा, रेहाना (Savita Bhabhi) नाम लेना मेरे लिए घर वापसी की जैसा। यह नाम मेरी आत्मा (Soul) और मेरी जड़ों से जुड़ा है और अब जब लाइफ ने मुझे एक और अवसर दिया है, मैं अपने मूल नाम से जीना चाहता हूँ। ”
Savita Bhabhi- फिल्मों और बोल्ड इमेज को लेकर रही सुर्खियों में
रेहाना, जिन्हें पहले लोग रोजलिन खान के नाम से जानते थे, कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें धमा चौकड़ी, सविता भाभी, और जी लेने दो एक पल जैसी फिल्में शामिल हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘Savita Bhabhi’ जैसी बोल्ड फिल्म में काम करने के बाद उनकी छवि भी वैसी ही बन गई थी। इसके चलते उन्हें अक्सर छोटे कपड़ों वाले और टाइपकास्ट रोल ऑफर किए जाने लगे। इस कारण उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लेना बेहतर समझा।