बिल्डिंग से लटकी स्कूटी, Viral Video देख बोले – ये कारनामा तो पापा की परी का ही
Viral Video: बिल्डिंग से लटकी स्कूटी का वीडियो वायरल, लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स – यह हरकत सिर्फ 'पापा की परी' की हो सकती है!

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर पापा की परी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए है। इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग बोल रहे है कि यह तो सिर्फ पापा की परी ही कर सकती है।
क्योंकि इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी ऊची बिल्डिंग पर तारों में फंसी हुई दिख रही है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि स्कूटी इतनी ऊपर कैसे जा सकती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यकीनन ये तो बस पापा की परी का ही कारनाम हो सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स बटोर चुका है। क्लिप में साफ दिखता है कि एक स्कूटी ऊंची बिल्डिंग की बालकनी से बाहर निकलकर बिजली के तारों पर फंसी हुई है। लोग नीचे खड़े हैरानी से इसे देख रहे हैं, किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये हुआ कैसे?
पापा की परी का कारनामा या स्पाइडर स्कूटी?
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पापा की परी ने स्कूटी को स्पाइडरमैन बना दिया। तो दूसरे ने मजाक उड़ाया, दीदी ने वर्टिकल पार्किंग सिस्टम इजात कर लिया है।
एक और कमेंट था, इस स्टंट के बाद तो रोहित शेट्टी भी इन्हें फिल्म में ले लें। कुछ यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि शायद यह कोई फिल्म शूटिंग का सीन हो सकता है या फिर स्कूटी को क्रेन से ऊपर चढ़ाकर रखा गया हो, लेकिन वीडियो में स्कूटी की हालत और तारों की दूरी देखकर मामला अब भी रहस्य बना हुआ है।
यहां देखें Viral Video
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 11, 2025
नया स्टंट इंटरनेट पर छाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर पापा की परी का टैग ट्रेंड कर रहा है। वह टाइटल जो उन लड़कियों के लिए सोशल मीडिया पर आम हो गया है, जो अपने स्कूटी स्टंट से रोज कोई नया हंगामा मचा देती हैं।
हालांकि, मजाक के बीच कुछ लोगों ने चिंता भी जताई कि ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं और इससे गंभीर हादसा भी हो सकता है, लेकिन एक बात तय है। ये वीडियो इतना विचित्र, अजीब और मजेदार है कि जिसने भी देखा, वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाया।