Sehore News: महिला सीईओ के केबिन में घुसकर की गाली-गलौज, पंचायत समन्वय अधिकारी सस्पेंड
Sehore News: सीहोर में एक पंचायत समन्वय अधिकारी (PCO) ने एक महिला जनपद पंचायत सीईओ के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।

Sehore News: उज्जवल प्रदेश, सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर में शुक्रवार को एक पंचायत समन्वय अधिकारी (पीसीओ) ने एक महिला जनपद पंचायत सीईओ के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। क्लस्टर कार्य आवंटन आदेशों के बारे में चर्चा के दौरान वह अपना आपा खो बैठा, जिसके बाद वह उसके कार्यालय में घुस गया, उसे गालियाँ दीं और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने सीईओ द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामले का संज्ञान लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान एमपी के सीहोर में पंचायत समन्वय अधिकारी के रूप में कार्यरत अशोक सिंह के रूप में हुई है। सीहोर जनपद पंचायत सीईओ की पहचान नमिता बघेल के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार घटना क्लस्टर कार्य आवंटन आदेशों पर चर्चा के दौरान हुई। पंचायत समन्वय अधिकारी (पीसीओ) अशोक सिंह कथित तौर पर गुस्से में उसके केबिन में घुस गया। उसने न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि आदेश रद्द करने की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
सीईओ बघेल ने मंडी पुलिस में पीसीओ के दुर्व्यवहार की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने तुरंत हस्तक्षेप किया। सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और जांच जारी रहने तक उन्हें भैरुंदा जनपद पंचायत से संबद्ध कर दिया गया।