SHARE MARKET: ट्रंप का टैरिफ बेअसर, SENSEX-NIFTY में तेजी और रुपया भी मजबूत

SHARE MARKET: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ प्लान का भारतीय शेयर बाजार पर असर नहीं दिख रहा है। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुला।

SHARE MARKET: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (TRUMP’S) द्वारा लगाए गए टैरिफ (Tariff) प्लान का भारतीय शेयर बाजार पर असर नहीं (Ineffective) दिख रहा है। घरेलू शेयर बाजार (SHARE MARKET) बुधवार को हरे निशान पर खुला। उसके बाद बाजार में खरीदारी जारी रही। बीते कुछ समय से लगातार जारी गिरावट से बुधवार को थोड़ी राहत मिली।

दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स (Sensex) 807.36 (1.10%) अंकों की बढ़त के साथ 73,800.38 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty) 272.00 (1.23%) अंक उछल (Rises) कर 22,354.65 पर पहुंच गया। इससे पहले, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 333.19 अंक चढ़कर 73,323.12 अंक जबकि निफ्टी 92.85 अंक चढ़कर 22,175.50 अंक कारोबार करता दिखा था। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee) एक पैसे गिरकर 87.20 डॉलर पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुकाबले विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,405.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच शेयर बाजार की चाल

निचले स्तरों पर खरीद और एशियाई बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 564.80 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 73,554.73 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 176.65 अंक या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 22,259.30 पर था।

किसे फायदा-किसे नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में रुपया बढ़ा नौ पैसे

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 87.10 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.18 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह बढ़त के साथ 87.10 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे ऊपर है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त के साथ 87.19 पर बंद हुआ था।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button