SHASHI THAROOR ने मोदी की तारीफ कर पकड़ी BJP की राह!
SHASHI THAROOR को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल से लोकसभा सांसद थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी केंद्र सरकार की कई मौकों पर तारीफ की है।

SHASHI THAROOR: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। हाल कि दिनों में उन्होंने सियासी पंडितों को बहस करने के ऐसे कई मौके दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) और उनकी केंद्र सरकार की कई मौकों पर तारीफ (Praising) की है।
अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ एक ही फ्लाइट में अगल-बगल की सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं। इससे उनके भाजपा (BJP) की राह (Path Took)पर चलने की अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा नेता ने इस तस्वीर के मजेदार कैप्शन दिए हैं। उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार हम एक ही दिशा में चल पड़े हैं।’ भाजपा नेता ने शशि थरूर के साथ ली गई सेल्फी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे मित्र और सहयात्री ने मुझे यह कहने पर शरारती कहा जब मैंने कहा कि हम अंततः एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।”
आपको बता दें कि दोनों नेताओं की यह सेल्फी शशि थरूर के रूस-यूक्रेन मुद्दे पर भारत के स्टैंड को लेकर दिए गए बयान के कुछ ही दिनों बाद आई है। शशि थरूर ने भारत की तटस्थ नीति को लेकर अपनी आलोचना पर अफसोस जताया था। भाजपा ने शशि थरूर के द्वारा भारत के रूस-यूक्रेन युद्ध को संभालने की सराहना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक समझदारी का समर्थन बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने थरूर की इस स्वीकारोक्ति का स्वागत किया। आपको बता दें कि थरूर ने सरकार की तटस्थ नीति की पहले आलोचना की थी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मोदी सरकार वह निर्णय लेती है जो भारत के सर्वोत्तम हित में होते हैं। अगर अन्य कांग्रेस नेता भी इस बात को स्वीकार करें तो यह लाभकारी होगा।” शशि थरूर मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने बीते मंगलवार को इस बात स्वीकार किया कि भारत की कूटनीति ने मोदी को रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने में मदद की।
उन्होंने कहा, “मैं अब अपना चेहरा पोंछ रहा हूं क्योंकि मैं उन लोगों में से था जिन्होंने फरवरी 2022 में भारत के स्टैंड की आलोचना की थी।” शशि थरूर के इस बयान पर जब सियासी अटकलें तेज हुईं तो उन्होंने अपनी बदलती राय का बचाव करते हुए कहा कि वह एक भारतीय के रूप में ऐसा कहा है, न कि एक राजनेता के तौर पर। आपको बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने कई मौकों पर केंद्र सरकार की सराहना की है। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालांकि उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है।