Silwani News : 574 वी जयंती पर तारण तरण जैन समाज ने निकाला भव्य चल समारोह

Silwani News : तारण स्वामी की 574 वी जयंती मनाए जाने का लेकर श्रीतारण तरण दिगंबर जैन समाज के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका समापन बुधवार को किया गया ।

  • समाजजनो के साथ ही अन्य लोगो ने भी उतारी मॉ जिनवाणी की आरती
  • जैन चैत्यालय में किया गया अखण्ड भक्तामर पाठ का समापन व विविध कार्यक्रम आयोजित
  • महिलाओं ने गाए मंगल गीत, बालिकाओ ने किया गरबा

आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Silwani News : तू स्वयं भगवान है का संदेष देने वाले महान आध्यात्मिक संत श्रीमद तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की जयंती बुधवार को नगर में श्रीतारण तरण दिगंबर जैन समाज के द्वारा उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई। साथ ही तीन दिनी कार्यक्रम का भी समापन भी किया गया ।

तारण स्वामी की 574 वी जयंती मनाए जाने का लेकर श्रीतारण तरण दिगंबर जैन समाज के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका समापन बुधवार को किया गया । समापन अवसर पर नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसका आरंभ जैन चैत्यालय से किया गया । जो कि हौली चौक, बुधवारा बाजार, गांधी चौक, सागर रोड, बजरंग चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, अंबेडकर वार्ड होता हुआ प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गया।

ALSO READ

चल समारोह में चांदी जडि़त पालकीजी व पालना में महान आध्यात्मिक संत श्रीमद तारण तरण मंडलाचार्य महाराज के द्वारा विरचित जैन ग्रंथ मॉ जिनवाणी को विराजमान किया गया था। जिसे कि समाजजन श्रद्वा पूर्वक कंधे पर उठाए जय जयकार करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर अनेको स्थानो पर समाजजनो के द्वारा मॉ जिनवाणी की श्रद्वा पूर्वक आरती उतारी जाकर समाजजनो का तिलक लगा कर स्वागत किया ।

इस मौके पर पूर्व विधायक देवंेद्र पटेल भी चल समारोह में शामिल हुए व मॉ जिनवाणी की आरती उतार कर समाजजनो को तारण जयंती की शुभकामना दी। इसके अतिरिक्त जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्याम साहू, विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक आदि ने भी पालकी व पालना में विराजमान मॉ जिनवाणी की आरती उतारी।

महिलाओं ने मंगल गीत गाए

चल समारोह में विभिन्न आकर्षक परिधान पहने महिलाए बड़ी संख्या में शामिल हुई। महिलाए मंगल गीतो का गायन करती हुई चल समारोह को गरिमा प्रदान कर रही थी। जबकि बालिकाए गरबा नृत्य करती हुई चल समारोह को आकर्षण प्रदान कर रही थी। ललितपुर से आई बेण्ड पार्टी के गायको के द्वारा लय व ,ताल के साथ भजनो का गायन कियाजा रहा था। इसके अतिरिक्त उज्जैन से आई ढोल पार्टी के सदस्य विभिन्न आवाज में ढोल बजा कर अपनी उपस्थिति का अहसास करा रहे थे।

राजस्थानी पगड़ी बांधे युवा बने आकर्षण का केंद्र

चल समारोह में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय तारण तरण युवा परिषद की स्थानीय इकाइ के युवा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। सभी युवा सफेद कुर्ता पाजामा पहने, सिर पर राजस्थानी पगड़ी बांधे अनुषासित होकर नांचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जो कि आकर्षण पैदा कर रहे थे। चल समारोह की समाप्ति पर समाज के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी का आभार माना।

महाआरती का आयोजन

समापन अवसर पर महा आरती का भीआयेाजन किया गया। तय प्रक्रिया के तहत महाआरती करने का सौभाग्य तारण तरण जैन समाज के अध्यक्ष प्रजासेवक जैन को जवाहर परिवार सहित प्राप्त हुआ। रात्रि के समय श्री जैन से निज निवास से चल समारोह के रुप में महाआरती निकाली गई। जो कि विभिन्न मार्गो से होती हुई जैन चैत्यालय पहुंची।

यहां पर लय ताल के साथ हारमोनियम सहित अन्य बाद्य यंत्रो की ध्वनि पर जवाहर परिवार सहित समाजजनो ने महाआरती की । तीन दिनी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आयोजन संपन्न किए गए। जिसमें पालना झूलाना, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेक प्रतियोगिताए भी संपन्न की गई।

बुधवार को सुबह के समय सवाई सेठ ज्ञानश्री परिवार के निज निवास पर पहुचे समाजजनो के द्वारा सवाई सेठ ज्ञानश्री परिवार के सदस्यो ंके साथ जैन ग्रंथ जिनवाणी को श्रद्वा पूर्वक सिर पर रख कर नांचते गाते हर्ष विभोर होकर चैत्यालय तक लाया गया । चैत्यालय में भक्तामर पाठ के समापन पर आरती की जाकर प्रसाद का वितरण भी किया गया । सभी कार्यक्रर्मो में बड़ी संख्या मे ंसमाजजनो ने सहभागिता की ।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button