Live Show के दौरान Sonu की पीठ में उठा भयानक दर्द, कराहते हुए पूरा किया शो

Live Show: सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। वो कराहते हुए भी दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा, लेकिन संतुष्टि भरा रहा।

Live Show: उज्जवल प्रदेश, पुणे. बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी पीठ में भयानक दर्द उठा। ऐसा लगा कि रीढ़ की हड्डी में सूई जैसा चुभ रहा है। पर सिंगर ने कॉन्सर्ट पूरा किया और अपने फैंस को निराश नहीं किया।

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। वो कराहते हुए भी दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा, लेकिन संतुष्टि भरा रहा। वो कहते हैं, ‘मैं गा रहा था और हिल रहा था, जिससे ऐंठन शुरू हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह से इसे संभाल लिया। मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता। मुझे खुशी है कि ये सब ठीक रहा।’

संगीत उस्ताद ने आगे कहा, ‘लेकिन बहुत भयानक दर्द था, बहुत भयानक, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो और अगर वह जरा सी भी हिलती तो रीढ़ में घुस जाती। सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ा था।’

फैंस को हुई सोनू निगम की चिंता

51 साल के सिंगर ने सोनू निगम ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया, फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘सरस्वती मां अपने पसंदीदा बच्चे का साथ कैसे नहीं दे सकतीं?’ दूसरे ने लिखा, ‘चाहे कुछ भी हो जाए, आपको कोई नहीं रोक सकता!’

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »
Back to top button