Sourabh Sharma Case: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन को लाया गया भोपाल कोर्ट
Sourabh Sharma Case: प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोर्ट में मंगलवार को पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन को लाया गया। जानकारी के अनुसार कोर्ट से ईडी ने सौरभ, चेतन, शरद की रिमांड मांगी है।

Sourabh Sharma Case: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोर्ट में मंगलवार को पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन को लाया गया। जानकारी के अनुसार कोर्ट से ईडी ने सौरभ, चेतन, शरद की रिमांड मांगी है। आपको बता दें कि पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश समेत अन्य प्रापर्टी मिली थी जिसकी पूछताछ अब ईडी करेगा।
आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों की ईडी ने कोर्ट से 7 दिन की मांगी रिमांड हैं। ईडी तीनों से 52 किलो सोना, 11 करोड़ रुपए कैश समेत अन्य करोड़ों रुपए की संपत्ति के मामले में पूछताछ करेगी।
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन को लाया गया भोपाल कोर्ट।#sourabhsharmacase #MPNews #LatestMPNews pic.twitter.com/D7ld3paunP
— suman prakash (@sumanpraka5624) February 11, 2025