Bhopal News: देश-विदेश के निवेशकों और जीआईएस प्रतिभागियों के समक्ष विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति

Bhopal News: राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन की शाम संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर विशेष कला प्रस्तुतियां हुईं।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश,भोपाल. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन की शाम संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर विशेष कला प्रस्तुतियां हुईं। समिट में पधारे देश-विदेश के निवेशकों और अन्य प्रतिभागियों ने मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केंद्रित विशेष प्रस्तुति सहित अन्य कला प्रस्तुतियां देखीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कला प्रस्तुतियां देखीं और इनके प्रतिभागी कलाकारों की प्रतिभा की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कला प्रस्तुति की कोरियोग्राफर सुमैत्रेयी पहाड़ी का सम्मान भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के पर्यटन और धार्मिक महत्व के स्थानों, वस्त्रकला और शिल्प कला को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति और लेजर शो को देखने के बाद कहा कि मध्यप्रदेश समृद्ध सांस्कृतिक, पुरातात्विक और ऐतिहासिक धरोहर के कारण जाना जाता है। आज की कला प्रस्तुति इन सभी विशेषताओं को प्रभावी रूप से सामने लाने का कार्य करती हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए अतिथियों को मध्यप्रदेश को जानने का अवसर मिला है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधियों सहित मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला, जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button