Guru Pushya Yog: 1500 साल बाद 25 अगस्त को गुरु पुष्य पर बना दुर्लभ संयोग
25 अगस्त को एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है ज्योतिषियों का कहना है कि 25 अगस्त को Guru Pushya Yog है. ये दुर्लभ इसलिए है, क्योंकि इस दिन पूरे 10 शुभ योग बन रहे हैं.
Guru Pushya Yog: गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी और शुभ कार्यों की शुरुआत करना बहुत ही उत्तम माना जाता है. ज्योतिषियों के मुताबिक, 25 अगस्त को दश महायोग का ऐसा दुर्लभ संयोग 1500 साल बाद बना है.
कब रहेगा गुरु पुष्य नक्षत्र योग?
हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरु पुष्य नक्षत्र योग गुरुवार, 25 अगस्त को सूर्योदय के साथ प्रारंभ होगा और शाम 4 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इस महामुहूर्त में आप मांगलिक कार्य, खरीदारी या किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश से लेकर कपड़े, वाहन, ज्वैलरी की खरीदारी के लिए ऐसा शुभ योग बार-बार नहीं आता है. आप चाहें तो घर या दफ्तर के लिए कोई जरूरी सामान भी खरीदकर ला सकते हैं.
Also Read: Ganesh Chaturthi 2022 Date Muhurta, जानें मूर्ति स्थापना का उत्तम मुहूर्त
ज्योतिषविदों का कहना है कि 25 अगस्त को ग्रहों के राजा सूर्य सिंह राशि में रहेंगे. जबकि कर्क में चंद्रमा, कन्या में बुध, मीन में बृहस्पति और मकर में शनि होगा. यानी पांच प्रमुख ग्रह अपनी-अपनी राशि में रहने वाले हैं. ऐसे पंचग्रही संयोग में गुरु पुष्य नक्षत्र में बनने वाले महायोग का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. ग्रहों का ऐसा संयोग बरसों बाद देखने को मिल रहा है.
25 अगस्त को 3 शुभ योग और 7 महायोग
पंचग्रही संयोग के अलावा, 25 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि,अमृत सिद्धि और वरियान नाम के तीन शुभ योग बनेंगे. साथ ही शुभकर्तरी, वरिष्ठ, भास्कर, उभयचरी, हर्ष, सरल और विमल नाम के राजयोग भी रहेंगे. ऐसे में दीपावली से दो माह पूर्व गुरु-पुष्य संयोग में खरीदारी और शुभ कार्यों की शुरुआत करना बहुत ही शुभ रहेगा.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, दिन गुरुवार और पुष्य नक्षत्र का संयोग जब भी बनता है तो इसमें कुछ चीजों की खरीदारी बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं. ऐसी चीजें खरीदकर घर लाने से सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं. चातुर्मास लगने के बाद जब भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तो शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है, ऐसे में जब गुरु पुष्य नक्षत्र का योग बनता है तो आप बिना किसी चिंता के शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न कर सकते हैं.
गुरु पुष्य योग के दिन
गुरु पुष्य में करें ये शुभ काम
गुरु पुष्य के शुभ संयोग में संपत्ति-गाड़ी खरीदना शुभ होता है. इसके अलावा ज्वैलरी, कपड़े, तांबा-पीलत खरीदना भी अच्छा रहेगा. घर-दफ्तर का उद्घाटन, नए काम की शुरुआत करने और लेन-देन के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा.
आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये शुभ योग
गुरु पुष्य योग
25 अगस्त को गुरु पुष्य योग सूर्योदय से शाम के 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। गुरु पुष्य योग धन और समृद्धि के लिए बहुत खास माना जाता है। अगर आप गृह प्रवेश करवाने के बारे में या फिर सोना चांदी खरीदने के बारे में या फिर महान-वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह योग आपके लिए बहुत ही शुभ है। दीपावली से पहले यदि आपके घर में कोई शादी विवाह या फिर कोई अन्य कार्यक्रम है जिसमें आपको सोना लेना है उसके लिए यह दिन सबसे अच्छा है।
सर्वार्थ सिद्धि योग
25 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग भी सूर्योदय से लेकर शाम के 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। इस योग में कोई भी कार्य करने से आपको विशेष सिद्धि की प्राप्ति होती है। इस शुभ मुहूर्त में कोई भी कार्य करने से अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है। इस शुभ महूर्त में कोई भी नया कारोबार करने से आपको भविष्य में कामयाबी प्राप्त होती है।
अमृत सिद्धि योग
25 अगस्त को गुरु पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही अमृत सिद्धि योग भी है। मान्यता है कि इस शुभ योग में की गई कोई भी पूजापाठ, अनुष्ठान या फिर अन्य शुभ कार्य भविष्य में शुभ फल प्रदान करते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी पूजा करने और भगवान विष्णु को पीले फूल और फल अर्पित करने से आपके सभी कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न होते हैं।
चंद्रमा रहेंगे अपनी राशि में
इस दिन चंद्रमा का स्वराशि कर्क में रहना भी बहुत अच्छा माना जा रहा है। चंद्रमा का संबंध भी मां लक्ष्मी से होता है और उन्हें मां लक्ष्मी का भाई कहा जाता है। चंद्रमा का अपनी राशि में होना धन समृद्धि की दृष्टि से शुभ प्रभाव देने वाला माना जाता है।