11 Nov 2022 Rashifal : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल
जाने आज दिनांक 11 Nov 2022 का Rashifal | Rashifal 11 नवंबर 2022 | Horoscope today in hindi | rashifal 2022 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal
11 Nov 2022 Rashifal | Today Horoscope in Hindi: राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।
इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।
हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।
11 Nov 2022 Rashifal | जाने आज का राशिफल | aaj ka rashifal
मेष (Aries) राशि आज की | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)
आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है. घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा. आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों.
वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा. इस राशि के जिन लोगों का इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस है, उन्हें आज अधिक मुनाफा होगा. आपको दाम्पत्य जीवन में सुख प्राप्त होगा. बच्चों से सहयोग मिलेगा. घर पर कोई रिलेटिव आ सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लगेगा. आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे. परिवार से सहयोग मिलेगा. किसी खास काम में आपकी प्लानिंग अच्छी रहेगी. माँ दुर्गा का आशीर्वाद लें, आपको सुख की प्राप्ति होगी.
मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
आज आर्थिक स्तर पर हुआ बदलाव साकारात्मक रहेगा. गरीबों में सफेद वस्त्र का दान भाग्यवृद्धि कारक है. पूर्व की गलती से सबक ले सकते हैं. सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुके. मायके की ओर से कोई अच्छे समाचार मिलेंगे. शुक्र देव की कृपा से घर में प्रफुल्लितता का माहौल होगा. परिवारजनों के लिए उन्हीं के साथ खर्च करने का प्रसंग उपस्थित होगा. आर्थिक विषय में बहुत सावधानी रखें.
कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे. बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है. कामकाज के मोर्चे पर चीज़ें काफ़ी कठिन नज़र आ रही हैं. दुश्मन षड्यंत्र करके आपको हानि पहुँचा सकते हैं. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी.
Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व
सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे)- 11 Nov 2022 Rashifal
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. काम का बोझ अधिक हो सकता है. ऑफिस में बॉस से अनबन हो सकती है, अपने गुस्से पर काबू रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आपको किसी पारिवारिक काम से बाहर जाना पड़ सकता है, आपका पूरा दिन बिजी हो सकता है. अपने लिये समय निकालने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है. किसी के भरोसे कोई काम शुरू ना करें. काम फैलने के कारण मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ सकती है. लक्ष्मी जी की आरती करें, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.
कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)
कन्या राशि वाले स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे. गरीबों में पीले वस्त्र का दान करें. शुक्र देव की कृपा दृष्टि से आपकी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होने वाली है. आपके घर में खुशी का माहौल बना रहेगा. व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा. खर्च भी अधिक हो सकता है. व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है. कई दिनों से बकाया वसूली होगी. किसी विशेष प्रयोजन की यात्रा से लाभ संभव है.
तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे. जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा. दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ. आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी.
वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) –
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. इस राशि के जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज अपने काम के लिये तारीफ मिल सकती है. आज किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है. समाज में मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. कारोबार में सफलता मिल सकती है. किसी महिला मित्र का सहयोग मिलेगा. बहते जल में सेब प्रवाहित करें, आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
Also Read: 24 घंटे में होते हैं 30 Muhurat, सभी का स्वामी अलग-अलग, मुहूर्त देख करें कार्य
धनु (Sagittarius) | (Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
आज आपका रूका हुआ धन भी वापस आने की पूरी संभावना हैं. आपने जिन लोगों को पैसा उधार दिया हुआ है उनसे बात करें और उनसे पैसा वापस मांगे. अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें और चिंता न करें कि हर कोई क्या करने की कोशिश कर रहा है. अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है इसलिए आज हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है.
मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि)
जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है. शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है. लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी.
कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
आज आपका दिन पॉजिटिव रहेगा.. अगर आप बहुत दिनों से विदेश में जाकर नौकरी करना चाह रहे हैं, तो आज का दिन अनुकूल फल प्रदान करने वाला है. आय के नए स्रोत मिलेंगे. ऑफिस का काम रोज की तुलना में आज बेहतर तरीके से होगा. सहकर्मी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. घर में सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं, आपको काम में लाभ की प्राप्ति होगी.
मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope Today) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 11 Nov 2022 Rashifal
मीन राशि के जो जातक पत्रकारिता और फ़िल्म से संबंधित हैं वे आज सफल रहेंगे. प्रेम में माधुर्यता बनी रहेगी. कई वर्षों से अटके हुए कार्य आज तेजी से बनेंगे. समाज में आप तेजी से प्रगति करते हुए अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे. उच्चाधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें. राजनीति में किसी बड़े व्यक्ति के संपर्क में आएंगे. घर-बाहर पूछताछ बढ़ेगी. नई मित्रता के कारण भविष्य में भी लाभ हो सकता है.