Zodiac Sign: नाम के पहले अक्षर से ऐसे जाने अपनी राशि, सभी 12 राशियों के नाम और चिन्ह जाने

Check Zodiac Sign by Name: कई लोग अपना horoscope देखना तो चाहते हैं, लेकिन राशि मालूम ही नहीं होता है। आज का राशिफल कैसा रहेगा? ये जान कर ही कई लो अपने दिन की शुरुआत करतें है, आज हम आप को बताएँगे Name se Rashi Kaise Pata Kare?

Zodiac Sign: आपको ये तो पता है की कुल 12 राशि होती हैं: मेष राशि, वृष राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, मकर राशि, कुम्भ राशि, और मीन राशि। आपका नाम जिस भी अक्षर से शुरू होता है, उसके अनुसार आपका राशि कुछ इस प्रकार हो सकता है। जैसे ‘प’ अक्षर से यदि आपका नाम है, तो ‘कन्या राशि’; ‘र’ से है तो ‘तुला राशि; और ‘य’ से है तो धनु राशि।

नाम के अनुसार जानें क्या है मेरी राशि | Check Zodiac Sign by Name

Also Read

12 राशियों के नाम और अक्षर | 12 rashi name in Hindi

राशि         जन्म का नक्षत्र नाम का पहला अक्षर
मेष / Ariesअश्विनि, भरणी, कृतिकाचू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
वृष / Taurusकृतिका, रोहिणी, मृगशिराई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुन / Geminiमृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसुका, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्क / Cancerपुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषाही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
सिंह / Leo
मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनीमा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्या / Virgo
उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्राढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुला / Libra
चित्रा, स्वाती, विशाखारा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
वृश्चिक / Scorpio
विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठातो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
धनु / Sagittarius
मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ाये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
मकर / Capricorn
उत्तराषाढ़ा, श्रवण, घनिष्ठाभो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुंभ / Aquarius
घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपदगू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
मीन / Pisces
पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवतीदी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

राशियो के चिन्ह | Rashi Chinh | Zodiac Sign

Zodiac Sign

राशि नाम – rashi nameराशि चिन्ह या संकेत – rashi Chinh
मेषमेढा
वृष/वृषभबैल
मिथुनयुवा दंपत्ति
कर्ककैकडा
सिंहशेर
कन्याकुवारी कन्या
तुलातराजू
वृश्चिकबिच्छु
धनुधनुष, धर्नुधारी
मकरमगरमच्छ
कुम्भघड़ा, कलश
मीनमछली

राशियों के गुरु का नाम | Rashi ke Guru Name

क्र.राशिराशियो का स्वामी
01मेषमंगल
02वृष/वृषभशुक्र ग्रह
03मिथुनबुध्द ग्रह
04कर्कचंद्रमा
05सिंहसूर्य
06कन्याबुध
07तुलाशुक्र ग्रह
08वृश्चिकमंगल
09धनुवृहस्पति
10मकरशनि देव
11कुम्भसूर्य देव
12मीनबृहस्पति

इस तरीके से जानें ‘मेरी राशि क्या है’ | What is my zodiac sign

व्यक्ति की जन्मतिथि, जन्म का समय, वर्ष और स्थान आदि के आधार पर राशि का आसानी से पता लगाया जा सकता है। आप इन विवरण के आधार पर किसी ज्योतिष से अपनी राशि और कुंडली के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके अलावा आजकल राशि पता लगाने के लिए कई सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं। इन विवरण को सॉफ्टवेयर में डालकर भी आप अपनी राशि और कुंडली का पता लगा सकते हैं। कुंडली का पता लगते ही चंद्रमा जिस राशि में दिखे वही आपकी चंद्र राशि होती है। इसी तरह के सूर्य जिस राशि में विराजमान हो वह सूर्य राशि कहलाती है।

Related Articles

Back to top button