Abu Dhabi T10 League : 28 नवंबर से सातवां सत्र
Abu Dhabi T10 League : अबुधाबी टी10 लीग का सातवां सत्र यहां 28 नवंबर से नौ दिसंबर के बीच शेख जायेद स्टेडियम पर खेला जायेगा। पिछले साल डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता था।
Abu Dhabi T10 League : अबुधाबी. अबुधाबी टी10 लीग का सातवां सत्र यहां 28 नवंबर से नौ दिसंबर के बीच शेख जायेद स्टेडियम पर खेला जायेगा। पिछले साल डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता था। अबुधाबी क्रिकेट एंड स्पोटर्स हब के सीईओ मैट बाउचर ने कहा कि पिछले सत्र में बेहतरीन खिलाड़ियों ने भाग लिया और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिये यह काफी रोमांचक टूर्नामेंट रहा। हम आगे भी विश्व क्रिकेट को शानदार क्रिकेट की सौगात देते रहेंगे।
टी10 लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा कि पिछले साल अबुधाबी टी10 क्रिकेट और मनोरंजन का अच्छा मिश्रण हा। इसमें अमेरिका की दो नई टीमों ने भाग लिया और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच और खिलाड़ी इसका हिस्सा रहे। अगला सत्र भी ऐसा ही शानदार रहने की उम्मीद है।