IPL 2023 में सनराइजर्स की अगुआई करेंगे Aiden Markram

सनराइजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर IPL 2023 के लिए घोषणा की, ‘‘इंतजार खत्म हुआ। हमारे नए कप्तान ऐडन मार्कराम से मिलिए।’’

IPL 2023 SRH: उज्जवल प्रदेश, हैदराबाद. दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ऐडन मार्कराम को 31 मार्च से शुरू हो रहे Indian Premier League (IPL) के आगामी सत्र के लिए गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का कप्तान नियुक्त किया गया।

Also Read: Women’s T20 World Cup 2023: वस्त्राकर सेमीफाइनल से बाहर, हरमनप्रीत का खेलना अनिश्चित

सनराइजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की, ‘‘इंतजार खत्म हुआ। हमारे नए कप्तान ऐडन मार्कराम से मिलिए।’’

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पिछले सत्र में सनराइजर्स की अगुआई की थी जहां टीम छह जीत और आठ हार से 10 टीम के बीच आठवें स्थान पर रही थी।

इस साल की नीलामी से पहले सनराइजर्स ने विलियमसन को रिलीज कर दिया था जहां गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।

आगामी सत्र में सनराइजर्स की टीम अपना पहला मैच दो अप्रैल को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

हाल में जोहानिसबर्ग में पहले एसए20 टूर्नामेंट का खिताब जीतने के दौरान सनराइजर्स की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप की अगुआई करने के बाद मार्कराम को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था।

Also Read: AUS-W vs IND-W Dream11 Prediction : Preview, Pitch Report, Player Stats, Playing 11 and Injury Update

एसए20 लीग में मार्कराम शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने अपनी टीम की खिताबी जीत में 366 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी।

Related Articles

Back to top button