Asian Fencing Championship: Bhavani Devi ने पक्का किया पहला मेडल, वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी इमूरा को दी मात

Asian Fencing Championship: भवानी देवी ने Asian Fencing Championship में इतिहास रच दिया है। देश के लिए भवानी ने एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में पहला मेडल पक्का कर दिया है। भवानी ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को क्वार्टर फाइनल में धूल चटाई।

Asian Fencing Championship: नई दिल्ली. भारत की तलवारबाज खिलाड़ी भवानी देवी ने इतिहास रचा दिया है। एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में भवानी ने इस खेल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को मात देते हुए देश के लिए अब तक का पहला मेडल पक्का कर दिया है। भवानी का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में भी काफी शानदार रहा था, लेकिन वह मेडल लाने से चूक गई थीं।

भवानी ने रचा इतिहास

भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। जीत के साथ ही भवानी ने इस चैंपियनशिप में भारत का पहला मेडल भी पक्का कर दिया है। भवानी वर्ल्ड चैंपियन पर पूरी तरह से हावी नजर आईं और उन्होंने मिसाकी को मैच में कमबैक करने का कोई मौका नहीं दिया। बता दें कि मिसाकी इमूरा वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके खिलाफ भवानी का यह प्रदर्शन यकीनन तारीफ के काबिल है।

ALSO READ

टूर्नामेंट में लाजवाब रहा है भवानी का प्रदर्शन

भवानी देवी का प्रदर्शन इस चैंपियनशिप में अब तक कमाल का रहा है। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भवानी ने जापान की सिरी ओजाकी को 15-11 से पीटा था। सिरी 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रही थीं।

टोक्यो ओलंपिक में मेडल से चूक गई थीं भवानी

भवानी देवी का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में भी बेहद शानदार रहा था। हालांकि, वह देश को मेडल दिलाने से चूक गई थीं, लेकिन उनके प्रदर्शन की तारीफ हर तरफ हुई थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भवानी की जमकर प्रशंसा की थी।

https://ujjwalpradesh.com/business/hyundai-exeter-launched-july/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button