AUS vs IND : प्लेइंग XI से हो सकती है डेविड वॉर्नर की छुट्टी, इसको मिल सकती है जगह

AUS vs IND : AUS दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को मौका दे सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को यह दावा किया।

AUS vs IND : सिडनी. भारत के खिलाफ नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में मिली करारी हार से उबरने में जुटा ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को मौका दे सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को यह दावा किया।

बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ऑस्ट्रेलिया की महत्वाकांक्षा को शनिवार को नागपुर टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 132 रन से हार के बाद बड़ा झटका लगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज वॉर्नर का उपमहाद्वीप में खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वह दो पारियों में एक और 10 रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, ”ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि पहले टेस्ट में वार्नर की दोहरी विफलता के बाद से चर्चा जारी है।” खबर में आगे कहा गया है कि बाएं हाथ के अंगुली के स्पिनर मैट कुहनेमान के पास नयी दिल्ली में टेस्ट पदार्पण का ‘मौका’ होगा। उन्हें रिजर्व लेग स्पिनर मिच स्वेपसन के विकल्प के तौर पर भारत बुलाया गया है। स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट रहे हैं।

मैथ्यू कुह्नमैन की टीम में एंट्री के बाद पैट कमिंस के पास अब स्क्वॉड में दो बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑपशन हो गए हैं। एश्टन एगर इससे पहले से टीम का हिस्सा हैं। उम्मीद है दिल्ली में होने वाले मुकाबले में पैट कमिंस भी तीन स्पिनर्स की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि कमिंस तीसरे स्पिनर के रूप में किसे मौका देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि कैमरून ग्रीन, जिनकी अंगुली की चोट से उबरने में अच्छी प्रगति हुई है, दिल्ली में वापसी कर सकते हैं। अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो हरफनमौला की वापसी से उन्हें नाथन लियोन और टॉड मर्फी के साथ तीसरे स्पिनर को चुनने की अनुमति मिल सकती है।

Back to top button