Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाएस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा भगत सिंह हाउस
Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-19 प्लस) में आज 50-50 ओवरों का मैच भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद हाउस के बीच खेला गया।
भोपाल
Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-19 प्लस) में आज 50-50 ओवरों का मैच भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद हाउस के बीच खेला गया। आजाद हाउस ने टॉस जीत कर भगत हाउस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भगत सिंह हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 182 रन बनाए मयंक यादव ने 49 अमित सिंह ने 46 और विकास परमार ने 32 रन बनाए। चेतन वारकड़ ने 4 द्रोण श्रीवास्तव और पुनीत वर्मा ने 2-2 अश्विन दास और कृष्णा सरीन ने 1-1 विकेट लिये।
जवाबी पारी में खेलते हुए चंद्रशेखर आजाद की टीम 46 ओवरों में मात्र 161 रन पर आॅल आउट हो गई अश्विन दास और पीयूष सिंह के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। पीयूष सिंह ने 37 अश्विन दास से 26 और चेतन वारकड़ ने 23 रन बनाए। भगत सिंह हाउस के अमित सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट लिए। मयंक यादव, तुषार पाल और अविरल पचौरी ने दो-दो विकेट लिए भगत सिंह हाउस ने शानदार तरीके से लीग राउंड क्वालीफाई करते हुए फाइनल में प्रवेश किया कल चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस के बीच फाइनल पहुंचने की दौड़ होगी आज के मैन आॅफ द मैच अमित सिंह रहे जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोहरा प्रदर्शन किया। अमित सिंह को पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अब्दुल जमील ने पुरस्कृत किया। उनके साथ पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।