Bhopal Sports: जय हिंद और धोनी हाउस ने जीते अपने-अपने मैच
Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर- 14 एज ग्रुप में वंदे मातरम और जय हिंद के बीच मैच खेला गया।
भोपाल
Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर- 14 एज ग्रुप में वंदे मातरम और जय हिंद के बीच मैच खेला गया। वंदे मातरम् के कप्तान पीयूष सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वंदे मातरम् की टीम 100 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। वंदे मातरम् टीम के बल्लेबाज पीयूष सिंह ने 39, होमी सोलंकी 18 और अनुज तिवारी ने 14 रनों का योगदान दिया।
जय हिंद की ओर से अर्नव सिंह पुंढीर और शानवी मंडलोई ने 3-3 विकेट लिए वहीं सिद्धांत शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय हिंद ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वंदे मातरम् के होमी सोलंकी ने 2 विकेट लिए वहीं अनुज तिवारी ने 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच अंडर – 16 ग्रुप में धोनी और तेंदुलकर हाउस के बीच खेला गया। धोनी हाउस की कप्तान श्रेया दीक्षित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 118 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। धोनी हाउस की और से प्राण गोंडाने ने 22, राज्यवर्धन शर्मा ने 16 और अभिराज भदौरिया ने 14 रन बनाए। तेंदुलकर हाउस की ओर से द्रोण श्रीवास्तव ने 4, रिषि मीना और समर्थ कश्यप ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेंदुलकर हाउस 29वें ओवर्स में 89 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। धोनी हाउस ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया। अर्नव पुंढीर ने 3, रूद्र तेनगुरिया और अविरल पचौरी ने 2 – 2 विकेट लिए और प्राण गोंडाने ने 1 विकेट लिया। आज के 14 और 16 दोनों ग्रुप में मेन आॅफ द मैच अर्नव पुंडी बने। अर्नव और रूद्र को पूर्व जूनियर अंतरराष्ट्रीय, रणजी, दलीप ट्रॉफी एवं आईपीएल प्लेयर मोहनीश मिश्रा ने पुरस्कृत किया। साथ में अकादमी के कोच मुस्सवर हुसैन और मुकेश भटनागर उपस्थित थे।