Bhopal Sports: अनुशासन और लगन से मिलती है सफलता- ध्रुवनारायण सिंह 

Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  ध्रुव नारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।

भोपाल
Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  ध्रुव नारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रजत वर्मा, सचिव बीडीसीए,  जोस चाको उप संचालक खेल विभाग, सी एस धाकड़, कोषाध्यक्ष, अविनाश पाठक, शांति जैन, सह सचिव  BDCA सभी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे।  ध्रुव नारायण सिंह ने अपने संबोधन में सभी प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल में सफलता पाने के लिये अनुशासन और लगन की ज़रूरत है। इस बात का विशेष ध्यान रखें ।

अंडर 14  एज ग्रुप में वन्दे मातरम् हाउस ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग की और सत्यमेव जयते को बल्लेबाजी के लिये आमन्त्रित किया। सत्यमेव ने 140 रन 4 विकेट खोकर बनाये। सुजल  लालवानी ने 48 रन 49 गेंदों पर, रुद्र तेनगुरिया 19 गेंदों पर 33 रन और शौर्य श्रीवास्तव ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाये।  होमी सोलंकी ने 3 विकेट लिये। जवाब में वन्दे मातरम् ने 121 रन 8 विकेट खोकर बना सकी और 20 रनों से मैच हार गयी। गेंदबाज़ी में देवांश चौरे और रुद्र ने 2-2 विकेट लिए। U – 14 का रूद्र को मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता 26 मई से

आज का दूसरा मैच अंडर 16 एज ग्रुप में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी हाउस के बीच खेला गया। धोनी हाउस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट पर 130 रन बनाये। वैष्णवी गुप्ता ने 47, रुद्र तेनगुरिया ने 20 और अर्जुन शुक्ला ने 18 रन बनाये। कपिल हाउस से अंश मिश्रा ने 3 और कृष्णा सरीन ने 2 विकेट लिये। जवाबी पारी में कपिल हाउस ने 4 विकेट खोकर 134 रन बना कर मैच 6 विकेट से जीता। पीयूष सिंह ने 43, समर्थ शर्मा 22 और कृष्णा सरीन ने 21 रन नाबाद बनाये।धोनी हाउस की और से सिद्दांत शर्मा ने 2 अर्नव पुंढीर और आयुष तमोलिया ने 1-1 विकेट लिये। कपिल हाउस के कृष्णा सरीन मेन ऑफ द मैच बने।

उद्घाटन में अरेरा क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच सुरेश चैनानी, सचिव हेमंत कपूर, शांतनु शर्मा, मुकेश भटनागर, मानसिंह, प्रिदर्शी पाठक, मुस्सवर् हुसैन, अब्दुल जमील, सुरेश खडसे, महेश प्रजापति और असीम शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button