Champion League : एसी मिलान ने टोटेनहैम को हराया
Champion League Update : ब्राहिम डाज के सातवें मिनट में दागे गोल से एससी मिलान ने लगभग 10 साल में चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला नॉकआउट मुकाबला खेलते हुए 1-0 से जीत दर्ज की।
Champion League Update : मिलान. ब्राहिम डाज के सातवें मिनट में दागे गोल से एससी मिलान ने लगभग 10 साल में चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला नॉकआउट मुकाबला खेलते हुए 1-0 से जीत दर्ज की। प्रीक्वार्टर फाइनल का दूसरे चरण का मुकाबला आठ मार्च को लंदन में खेला जाएगा।
एसी मिलान की जीत का अंतर और अधिक हो सकता था लेकिन चार्ल्स डि केटेलेयर और मेलिक थियाऊ ने गोल करने के मौके गंवा दिए। यह मुकाबला 2014 से मिलान का चैंपियन्स लीग में पहला नॉकआउट मुकाबला था। टीम 2012 से क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई है।