फास्ट्रेक स्केटिंग अकैडमी के चार स्केटर मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे
Fastrack Skating Academy: शहर के चार स्केटर का चयन मध्य प्रदेश टीम में हुआ है चारों खिलाड़ी 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे यह प्रतियोगिता 15 से 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी
Fastrack Skating Academy: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शहर के चार स्केटर का चयन मध्य प्रदेश टीम में हुआ है चारों खिलाड़ी 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे यह प्रतियोगिता 15 से 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी चेन्नई में इस प्रतियोगिता में फास्ट्रेक स्केटिंग अकैडमी के चार खिलाड़ी यति शर्मा ,वेदांत राउत,सांवी शर्मा, और यथार्थ चौहान शामिल है यह सभी खिलाड़ी कोच सुरेंद्र बाथम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं यह खिलाड़ी 13 दिसंबर चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं