खेल राष्ट्रमंडल भारत स्क्वाश: जोशना स्क्वाश महिला एकल क्वार्टर फाइनल में

र्बिमंघम
भारत की अनुभवी स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा न्यूजीलैंड की कैटलीन वाट्स को 3 . 1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।

18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना ने 11 . 8, 9 . 11, 11 . 4, 11 . 6 से जीत दर्ज की । अब उनका सामना कनाडा की होली नॉटन से होगा । नॉटन ने मलेशिया की एफा एजमैन को 3 . 0 से हराया ।

पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश में जुटी जोशना पहले सेट में 3 . 5 से पीछे थी लेकिन 8 . 8 से बराबरी करने के बाद 11 . 8 से जीत दर्ज की । वाट्स ने दूसरा सेट जीतकर वापसी की लेकिन तीसरे और चौथे सेट में जोशना ने उन्हें मौका नहीं दिया ।

Related Articles

Back to top button