IND vs NZ 2022 : न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया के वनडे-टी20 में होंगे अलग-अलग कप्तान

IND vs NZ 2022 : T20 World Cup 2022 में सेमी मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम का सफर खत्म हुआ। वहीं इंग्लैंड की टीम विश्वचैंपियन बन चुकी है। टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली, जहां प्रयोगों का सिलसिला फिर शुरू होगा।

IND vs NZ 2022 : नई दिल्ली. टी20 विश्वकप 2022 में सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम का सफर खत्म हुआ। वहीं इंग्लैंड की टीम विश्वचैंपियन बन चुकी है। टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली, जहां प्रयोगों का सिलसिला फिर शुरू होगा।

यानि टीम इंडिया की टी20 टीम में अलग कप्तान और खिलाड़ी होंगे जबकि वनडे टीम के लिए अलग कप्तान नियुक्त किए जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम में 5 कप्तान और 30 खिलाड़ियों पर प्रयोग हो चुका है लेकिन अभी तक विनिंग कांबिनेशन नहीं मिल पाया जो आईसीसी टूर्नामेंट को जीत सकें।

न्यूजीलैंड में 3 वनडे और 3 टी20 मैच

न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया वहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं टी20 टीम के कैप्टन हार्दिक पंड्या होंगे। 18 नवंबर को पहले टी20 मैच के साथ ही सीरीज की शुरूआत होगी और आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है और उन्हें आराम दिया गया है।

न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

  • 18 नवंबर को वेलिंग्ट में पहला टी20 मैच
  • 20 नवंबर को ओवल में दूसरा टी20 मैच
  • 22 नवंबर को नेपियर में तीसरा टी20 मैच
  • 25 नवंबर को ऑकलैंड में पहला वनडे मैच
  • 27 नवंबर को हेमिल्टन में दूसरा वनडे मैच
  • 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में तीसरा वनडे मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम

शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

Related Articles

Back to top button