IND vs AUS Final Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, यहाँ देखे लाइव मैच
India vs Australia Live Streaming World Cup 2023 Final: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा.
India vs Australia Live Telecast World Cup 2023 Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं. देश भर के क्रिकेट प्रेमी इस दिन यह उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं. इस मौके पर देश भर के दिग्गज नेता देश के खिलाड़ियों को सभी राजनीतिक आग्रहों से मुक्त होकर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
दोनों ही देशों और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अपनी-अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सभी मुकाबले जीती हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा हैं. आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल कुछ घंटे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और पैट कमिंस आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। यह मैच आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. अगर आप मैच देखना चहाते हैं और अभी तक ऐप आपके मोबाइल में नहीं है तो सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Disney plus Hotstar डाउनलोड कर लें.
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 Final Live Streaming
India vs Australia वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी सभी मुकाबलों की ही तरह भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं के चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी. फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मुकाबले लाइव देखे जा सकेंगे. बता दें कि डिजनी+हॉट स्टार एप पर आप यह मैच फ्री में देख सकते हैं. यानी इसके लिए कोई सब्स्क्रिप्शन चार्ज देने की जरूरत नहीं है.
जबरदस्त लय में है दोनों टीमें दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वक्त शानदार लय में है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी 10 मुकाबले जीते हैं. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार आठ मैच जीतते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की है. दोनों टीमों की हालिया फॉर्म देखते हुए साफ है कि फाइनल मुकाबला कड़ी टक्कर का होने वाला है.