IPL 2023 Auction : प्लेयर्स की लिस्ट जारी, मनीष और मयंक की बेस प्राइस है 1 करोड़

IPL 2023 Player Auction list: 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए कुल 405 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। शुरुआत में 991 खिलाड़ियों को प्रारंभिक सूची में डाला गया था, जिनमें से 10 टीमों द्वारा कुल 369 खिलाड़ियों को चुना गया था। 

IPL 2023 Player Auction list: नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट सामने आ गई है। कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए कुल 405 क्रिकेटरों को फाइनल किया गया है, जिन पर बोली लगेगी। शुरुआत में 991 खिलाड़ियों को प्रारंभिक सूची में डाला गया था, जिनमें से 10 टीमों द्वारा कुल 369 खिलाड़ियों को चुना गया था।

IPL की अलग-अलग टीमों ने 36 अतिरिक्त खिलाड़ियों का अनुरोध किया गया था और इस तरह लिस्ट 405 हो गई है, जिन्हें अंतिम सूची में शामिल किया गया है। 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 4 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन्स से भी फाइनल लिस्ट में शामिल किए गए हैं। नीलामी के लिए चुने गए खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं, जबकि 282 अनकैप्ड प्लेयर हैं।

हालांकि, आईपीएल की 10 टीमों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 खिलाड़ी विदेशी चुने जा सकते हैं। 2 करोड़ रुपये की उच्चतम बेस प्राइस में 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। वहीं, 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है, जिन पर नीलामी होगी। मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल ही भारत के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये हैं। उनके अलावा 18 विदेशी खिलाड़ियों की बेस प्राइस एक करोड़ है।

1-1 करोड़ दो भारतीयों की बेस प्राइस

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे मोटा पर्स होगा। एसआरएच के खाते में 42.25 करोड़ रुपये हैं, जबकि सबसे कम रकम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास हैं। उनके पास सिर्फ 7 करोड़ और 5 लाख रुपये हैं। केकेआर के 11 स्लॉट खाली हैं। एसआरएच 13 खिलाड़ी खरीद सकती है।

Related Articles

Back to top button