Khel Ratna Award: शरत कमल का खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड के लिए लक्ष्य सेन का नाम प्रस्तावित !

शरत के नाम राष्ट्रमंडल खेलों में कुल सात स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक हैं। एशियाई खेलों और एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने दो-दो कांस्य जीत हैं। शरत कमल Khel Ratna Award पाने वाले दूसरे टेबल टेनिस खिलाड़ी हो सकते हैं।

Khel Ratna Award News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का नाम खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) के लिए प्रस्तावित किया गया है। वहीं, अर्जुन अवॉर्ड के लिए बैडमिंटन के युवा स्टार लक्ष्य सेन और महिला मुक्केबाज निकहत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों के नाम को भेजा गया है। अचंता शरत कमल ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) के लिए सिर्फ शरत कमल के नाम को भेजा गया है। वह दो बार एशियाई खेलों में पदक जीत चुके हैं।कमल दो बार के एशियाई खेलों के पदक विजेता भी हैं। शरत के नाम राष्ट्रमंडल खेलों में कुल सात स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक हैं। एशियाई खेलों और एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने दो-दो कांस्य जीत हैं। शरत कमल Khel Ratna Award पाने वाले दूसरे टेबल टेनिस खिलाड़ी हो सकते हैं। उनसे पहले मनिका बत्रा को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।

अर्जुन अवॉर्ड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लक्ष्य सेन, निखहत जरीन, शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद, पहलवान अंशु मलिक और सरिता मोर सहित कुल 25 नामों की सिफारिश की गई है। गौरतलब है कि इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए किसी क्रिकेटर के नाम की सिफारिश नहीं की गई है।

लक्ष्य और निकहत की उपलब्धियां

लक्ष्य सेन ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष एकल का कांस्य पदक जीता था। वह ऑल इंग्लैंड ओपन में उपविजेता भी रहे। वह थॉमस कप में स्वर्ण जीतने वाली पुरुष बैडमिंटन टीम का भी हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक भी अपने नाम किया। वहीं, मुक्केबाज निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और इससे पहले उन्होंने इस्तांबुल विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

अर्जुन अवॉर्ड के लिए इन नामों की सिफारिश

अर्जुन अवॉर्ड: सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्धोस पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित पंघाल (मुक्केबाजी), निकहत जरीन (मुक्केबाजी), भक्ति कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंद (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बॉल), सागर ओवलकर (मल्लखंब), इलावेनिल वालारिवन (शूटिंग), ओम प्रकाश मिथरवाल (शूटिंग), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (वेटलिफ्टिंग), अंशु मलिक (कुश्ती), सरिता मोर (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानशी जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरुण ढिल्लों (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल पाटिल (पैरा स्विमिंग), जेरलिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन)।

Related Articles

Back to top button