La Liga Football League : बार्सीलोना ने केडिज को 2-0 से हराया
La Liga Football League : बार्सीलोना ने केडिज को 2-0 से हराकर ला लीगा फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। Barcelona की ओर से सर्जी रोबर्टो और रोबर्ट लेवानदोवस्की ने गोल दागे ।
La Liga Football League : मैड्रिड. बार्सीलोना ने केडिज को 2-0 से हराकर ला लीगा फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। बार्सीलोना (Barcelona) की ओर से सर्जी रोबर्टो (Sergi Roberto) और रोबर्ट लेवानदोवस्की (Robert Lewandowski) ने गोल दागे जिससे बार्सीलोना ने लीग में लगातार सातवीं जीत दर्ज की और दूसरे स्थान पर चल रहे मैड्रिड पर अपनी बढ़त बनाए रखी।
मैड्रिड ने शनिवार को ओसासुना को 2-0 से हराकर बार्सीलोना की बढ़त को पांच अंक तक सीमित कर दिया है। अन्य मुकाबलों में एंटोनी ग्रिजमैन के गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराया जबकि सेविला को रायो वालेकानो ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका। इंजरी टाइम में सर्जी डार्डर के गोल की मदद से एस्पानयोल ने अंतिम स्थान पर चल रहे एल्शे को 1-0 से हराया।