Pak vs Eng Test : इंग्लैंड का धमाल, रोमांचक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाई
Pak vs Eng Test : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. आखिरी दिन के अंतिम सेशन में उसकी दूसरी पारी 268 रनों पर सिमट गई.
Pak vs Eng Test : रावलपिंडी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन मैच के आखिरी दिन के अंतिम सेशन में उसकी दूसरी पारी 268 रनों पर सिमट गई.
पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 22 साल बाद उसके घर में टेस्ट मैच में हराया है. इससे पहले आखिरी बार उसने साल 2000 में कराची में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित किया था. अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में 9 दिसंबर से खेला जाएगा.
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सऊद शकील ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहींं, इमाम उल हक ने 48 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया था. देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम एक समय पांच विकेट पर 259 रन बना लिए थे और वह जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन आगा सलमान (30 रन) और अजहर अली (40 रन) के विकेट्स ने पाकिस्तान की उम्मीदें तोड़ दीं. बाबर आजम (4 रन) का दूसरी पारी में नहीं चलना भी पाकिस्तान को भारी पड़ गया.
टेस्ट में बना ये रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच में रनों का अंबार लग गया और पांच दिनों के खेल में कुल 1768 रन बन गए. इस दौरान 388.5 ओवरों का खेल हुआ. देखा जाए तो इससे ज्यादा रन केवल दो मौके पर ही टेस्ट क्रिकेट में बन पाए थे. सबसे पहले साल 1930 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए किंग्सटन टेस्ट मैच में 1815 रन बने थे. फिर साल 1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए डरबन टेस्ट मैच में 1981 रन बने थे. यानी कि इन तीनों ही मौकों पर इंग्लैंड की टीम शामिल थी.
इंग्लैंड को मिली थी 78 रनों की बढ़त
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए थे. हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 116 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली थी. वहीं जैक क्राउली ने 122, ओली पोप ने 108 और बेन डकेट ने 107 रनों का योगदान दिया था. पाकिस्तान की ओर से जाहिद महमूद ने चार और नसीम शाह ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने भी पलटवार करते हुए अपनी पहली पारी में 579 रन बना डाले थे.
यानी कि पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम को महज 78 रनों की बढ़त मिल पाई थी. पाकिस्तान के लिए ओपनर्स इमाम उल हल ने 121 और अब्दुल्लाह शफीक ने 114 रनों की पारी खेली थी. वहीं, कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 136 रनों का योगदान दिया था. बाबर ने 168 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया था. इंग्लैंड के लिए विल जैक्स ने छह और जैक लीच ने दो खिलाड़ियों को आउट किया था.
हैरी ने दूसरी पारी में भी किया था कमाल
इसके बाद इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 263 रन बनाकर घोषित कर दी थी. हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में भी कमाल का खेल दिखाते हुए 87 रनों की पारी खेली थी. वहीं पूर्व कप्तान जो रूट ने 73 और जैक क्राउली ने 50 रनों का योगदान दिया था. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अली, नसीम शाह और जाहिद महमूद ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया था.