Pak vs NZ 2022 : डेरिल मिचेल ने T20WC 2021 और 2022 के सेमी में लगाया अर्धशतक

Pak vs NZ 2022 : न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमी में सिडनी में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया।

Pak vs NZ 2022 : नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमी में सिडनी में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान केन की पारी व साथ में मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल की नाबाद अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। मिचेल इस मैच में अपनी टीम के लिए बड़े संकट मोचक बने और टीम के लिए अच्छी पारी खेली।

डेरिल ने लगाया नाबाद अर्धशतक

पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे तो वहीं डेरिल मिचेल ने साहसिक पारी खेली। न्यूजीलैंड की स्लो बल्लेबाजी का ही नतीजा रहा कि वो टीम 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना पाई। इस मैच में डेरिल मिचेल ने 35 गेंदों पर एक छक्के व तीन चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली।

मिचेल ने अपनी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइल मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलन ने सिर्फ 4 रन पर अपना विकेट गंवा दिया तो वहीं कानवे ने 21 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए थे।

वहीं कप्तान केन ने अच्छी कोशिश की और 42 गेंदों पर एक छक्क व एक चौके की मदद से 46 रन बनाए और आउट हुए तो वहीं ग्लेन फिलिप्स का भी बल्ला नही चला और 6 रन पर वो सरेंडर करते हुए पवेलियन लौट आए। जेम्स नीशन ने टीम के लिए नाबाद 16 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Back to top button