श्रेयस के बयान के बाद बवाल, क्या वाकई में KKR के CEO करते हैं टीम सलेक्शन?

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अभी तक 12 मैचों में से टीम को पांच मैच जीतने को मिले हैं। इसके पीछे का कारण है कि प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव देखे गए हैं। केकेआर ने इस सीजन में 20 खिलाड़ियों को आजमाया है। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 52 रन से मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऐसा कुछ बोल दिया, जिसकी वजह से बवाल मच गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि यह वास्तव में मुश्किल है (खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बारे में बताना)। कोच और कभी-कभी, सीईओ भी टीम चयन में स्पष्ट रूप से शामिल होते हैं। हर एक खिलाड़ी इसे अच्छी तरह से समझता है और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। श्रेयस के इसी बयान पर अब केकेआर के सूत्रों ने कहा है कि इसमें टीम के सीईओ वेंकी मैसूर की कोई भूमिका नहीं होती है।

केकेआर के सूत्रों ने बताया, "जाहिर तौर पर इस बयान को गलत समझा गया है। मुझे नहीं लगता कि वेंकी कभी टीम चयन में शामिल हुए हैं। यह कप्तान और कोच पर निर्भर करता है। कभी-कभी जब सीईओ की राय मांगी जाती है और जब पूछा जाता है, तो वह कुछ विचारों को शेयर कर सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला कोच और कप्तान का होता है।" केकेआर के पास ब्रेंडन मैकुलम, अभिषेक नायर, डेविड हसी और भरत अरुन कोचिंग स्टाफ में हैं। 

Related Articles

Back to top button